Enforcement, नगर सेवाएं, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आज फ्लावरशो के मद्देनजर मैत्री बाग मुख्य प्रवेश द्वार सड़क तथा साइकिल स्टैंड से आज तीन दर्जन से अधिक अवैध चाट गुपचुप ठेले, आइसक्रीम ठेले ,दुकानें, झूले आदि हटाए गए। साइकिल स्टैंड संचालक के संरक्षण में 20 से अधिक लोहे के रोड गाड़ कर दुकानें संचालित की जा रही थी , सभी को हटाया गया तथा लोहे के रोड को जप्त किया गया, साथ ही हिदायत दी गई कि साइकिल स्टैंड के भीतर दुकानों का संचालन नहीं करे।मैत्री बाग चौक सड़क किनारे अवैध दुकानदारों, ठेलेवालों तथा टैक्सी वालों को चेतावनी दिया गया कि वहां अवैध दुकानों को संचालित नहीं करे ना ही taxi खड़े करे।इसके अलावा टाउनशिप के विभिन्न सेक्टर्स से सड़क जाम कर रहे एक दर्जन से अधिक ठेलो को भी जप्त कर लिया गया है । लगातार भगदड़ की स्तिथि जगह जगह बनी हुई है,
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.