दुर्ग । टंकी मरोदा में 76 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में पत्रकार कल्याण महासंघ छःग का नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया, वृक्षरोपण भी किया गया,इस उपलक्ष में ध्वजारोहण करने के पश्चात कार्यकर्म में सैकडो की संख्या में जन मानस उपस्थित हुवे देश भक्ति और हर्ष उल्लास का माहौल रहा इस कार्यकम में मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुप्रीत चोपड़ा व प्रदेशध्यक्ष सेवक दास दीवान पत्रकार कल्याण महासंघ छःग , राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा जय प्रकाश यादव,वार्ड पार्षद 13 नगर निगम रिसाली विधि यादव, पूर्व एल्डरमेन रिसाली मोहमद निजाम, जनप्रतिनिधि के साथ वरिष्ठ पत्रकार राजनांदगांव दिनेश नामदेव,पत्रकार राजनांदगांव अनिल सिन्हा, दुर्ग से पत्रकार रोहितास भुवाल, पत्रकार धर्मेंद्र गुप्ता व अन्य पत्रकार समलित हुवे ,जिसमें दुर्ग जिला अध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी पत्रकार कल्याण महासंघ छःग हनु नायक ने सबका आभार व्यक्त किया है, देश की इस महापर्व में देश भक्ति का माहौल बना रहा।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.