होम / / भिलाई सिविक सेंटर में कोटपा act की कारवाही हो।
भिलाई सिविक सेंटर में लगातार अन्य अन्य जिलों से आकर सिविक सेंटर चाय दुकान के आसपास डेरा डालकर कुछ महिला एवं आसामाजिक तत्वों द्वारा धूम्रपान करने व अन्य सुखा नशा करने पर समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसको लेकर कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें धारा 4 सार्वजिक जगह पर धूम्रपान निषेध लगाया जाए साथ ही बता दें कुछ माह पूर्व भी असामाजिक तत्वों द्वारा नशा खोरी कर चाकू बाज़ी की घटना भी सिविक सेंटर पर लगातार हुई , अब PG पढ़ने वाली युवतियों व लड़कियां व युवक द्बारा सिविक सेंटर में धूम्रपान करते रोजाना दिख रहे हैं, साथ ही सुखा नशा में शहर को बिगाड़ रहे जिसमें आस पास रहने वाले परिवार जनों और वृद्ध जानो पर गहरा असर पड़ रहा है, देखने में युवतियां नशे कर रहे हैं, शिक्षा का गढ़ नशा का गढ़ न बने इसीलिए कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्रवाई कोटपा act किया जाए और इन PG पढ़ने वाली छात्रों के माता पिता और अभिभावकों को सूचित किया जाए ताकि समाज एक नई दिशा की ओर जाए और भिलाई जो शिक्षा का गढ़ है वह नशा का गढ़ ना बन पाए।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.