होम / / दिनांक 29/12/24 दिन रविवार को पट्टा संघर्ष समिति के बैनर तले श्रीमती प्रियंका गौतम की अध्यक्षता में रिसाली नगर निगम के वार्ड क्रमांक 17 के शीतला मंदिर परिसर में प्रथम बैठक रखा गया।
दिनांक 29/12/24 दिन रविवार को पट्टा संघर्ष समिति के बैनर तले श्रीमती प्रियंका गौतम की अध्यक्षता में रिसाली नगर निगम के वार्ड क्रमांक 17 के शीतला मंदिर परिसर में प्रथम बैठक रखा गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। वर्षों से बीएसपी की जमीन पर काबिज लोगों को पट्टा प्रदान करने के लिए सभी ने सामूहिक रूप से नि:स्वार्थ संघर्ष करने का ऐलान किया । पट्टा संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी दिनों में सभी वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ।इस विषय पर आगामी बैठक 5 जनवरी 2025 दिन रविवार को शाम 4:00 बजे बैकुंठ धाम मंदिर नेवई बस्ती में रखा गया है। जिसमें आगे कार्यकारिणी का गठन एवं कार्यक्रम को संचालित करने के लिए रूपरेखा तय किया जाएगा। अभी वर्तमान में अस्थाई तौर पर मीडिया प्रभारी के रूप में उपेंद्र कुमार रिगरी को नियुक्त किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसंत कुमार गुरूजी, उपेन्द्र कुमार रिगरी,भागवत बुंदेला,भगेलू राम ठाकुर,वी के खरे,रामचरण लारेन जी,गुरूचरण,अर्जुन दास,अर्जुन सांडिल,सी पी देशलहरे,मन्नुलाल साहु,मोनेश बंछोर,रंजन सिन्हा,रोहित चंद्राकर एवं बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.