छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ की बिटिया एन आकांक्षा ने राज्य का बढ़ाया मान, "नृत्य रतन सम्मान" से हुई सम्मानित ।

72507042025174535.jpg

नटरंग "द नेशनल फेस्टिवल ऑफ डांस" एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता जो कि राष्ट्रीय स्तर, संगीता कला केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया। शास्त्रियों नृत्य के सभी वर्ग के कलाकार मौजूद रहे। एन आकांक्षा ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताएं में बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों तथा निर्णायकों का मन मोह लिया है l इस कार्यक्रम में अलग अलग राज्यों के शास्त्रीय कलाकार मौजूद थे जिसमें एन आकांक्षा जी ने कथक की ताण्डव नृत्य की प्रस्तुति देकर फिर एक बार भाग लेकर अपनी कड़ी प्रतिस्पर्धा दी और इन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन का खिताब अपने नाम कर "नृत्य रतन सम्मान" का खिताब अपने नाम किया। एन आकांक्षा जी ने अपने इस जीत का श्रेय अपने गुरु श्री तरुण कुमार शर्मा जी एवं अपनी माता श्रीमती रावना जी और अपने पूरे परिवार के सदस्यों को दिया है। यह अवार्ड एन आकांक्षा जी को, इस प्रतियोगिता की निदेशक श्रीमती संगीता कापसे जी के द्वारा सम्मानित किया गया। एन आकांक्षा जी अपने जीवन की प्रेरणा अपनी माँ को बताती है जिन्होंने अपनी कड़ी परिश्रम से आज अपनी बेटी आकांक्षा जी को यह मुकाम प्राप्त करवाया है।

Image after paragraph
400050420251132271001180463.jpg
248200320250205211001091970.jpg

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.