दुर्ग आरोग्यम हॉस्पिटल में प्रकाश यादव निवासी स्टेशन मरोदा 25 वर्ष को सर्दी खासी बुखार को लेकर लाया गया पहले नगद परिजनो से लूट जिसमें 4 लाख करीब मांगा गया परिजन ने हॉस्पिटल को दिया भी उसके बाद मरीज पुत्र द्वारा अपने पिता से मुलाकात के समय उसे खाना खाने के बाद आभास होने पर डिस्चार्ज मांगा गया परन्तु डिस्चार्ज नहीं हुआ पूर्व में शंकराचार्य हॉस्पिटल से ठीक होकर घर पहुंचा था प्रकाश उसके बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल द्वारा सलाह दिया गया कि आरोग्यं ले जाओ यह भी संदेह जाता हैं नियम अनुसार शासकीय हॉस्पिटल का सलाह दिया जाता है क्या बड़ा खेला सेक्टर 9 हॉस्पिटल प्रबंधक को भी मिल रहा चंदा जो मेडिकल को बना दिया है, नया धंधा
निधन होने के बाद कुछ परिजन के साथी हॉस्पिटल रात्रि में रुका था फिर गुंडा बुलाकर पीटा गया हॉस्पिटल प्रबंधक द्वारा बुलाया सेक्टर 7 निवासी के बड़े बड़े गुंडे सभी गुंडे जाँच की जारी 112 डॉयल के सामने की घटना शासकीय हॉस्पिटल में ईलाज किया गया पीड़ित ने बताया आरोग्यं गुंडे 40 थे, माननीय मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय स्वस्थ मंत्री को पत्र देकर 20 बिंदुओं पर जॉच की मांग बड़े नेताओं तक क्या चंदा पहुंचता है,,
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.