रायपुर पहुंचे राजमहंत श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा जी, विधायक अहिवारा मंत्रलाय में उपस्थित होकर उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का पदभार ग्रहण किये। श्री कोर्सेवाड़ा जी के पदभार ग्रहण करने से सतनामी समाज तथा आम जनमानस में खुशी व्याप्त है। विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा (आई.ए.एस) तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित रहें। श्री नटवर ताम्रकार, श्री लिमन साहू, श्री रविशंकर सिंह, श्री धनंजय कोर्सेवाड़ा, श्री राधेश्याम बारले, श्रीमती बांधे, श्री राजा शर्मा, श्री रामजी निर्मलकर, श्री निरमेश मिश्रा, श्री शुभम ताम्रकार, श्री संजय पाण्डेय, श्री गणेश टंडन, श्री घनश्याम साहू, श्री हेमंत देवांगन, श्री दिलीप पटेल, श्री रामखिलावन वर्मा, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री नरोत्तम गेंड्रे, श्री प्रेमसागर चतुर्वेदी, श्री अग्रदास जोशी, श्री प्रेमलाल विश्वकर्मा, श्री प्रकाश साहू, श्री कमलेश साहू, श्री संतोष धनकर, श्री सचिव राजपूत उपस्थित रहें।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.