दुर्ग नया पारा शराब दुकान में ओवर रेट को लेकर शराब दुकान संचालक और दुकान दार में विवाद हो गया जिसमें बताया गया कि आबकारी विभाग के बड़े बड़े अधिकारी को हफ्ता देना पड़ता है, जिसपर शराब खरीदने गए युवक को दुकान संचालक ने पहले कुटई की इसके बाद शराब खरीदने आए युवक ने डंडे से संचालक को अपना बचाव करते हुए, मार पीट हुआ, यह मामला कोतवाली थाना पहुंच गया, क्या मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कब तक आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियों का स्थानांतरण करती है, जो शराब ओवर रेट बिकवाने को त्यार बैठा है। वहीं आबकारी विभाग की मैडम वहां पहुंच कर थाने में युवक को थाने में मारने को कहा थाने में मौजूद पुलिस कर्मियो ने उसकी फिर जमकर मार पीट की कोतवाली थाना प्रभारी से जब इस विषय पर बात करना चाहा तो उन्होंने कहा कि घटना में हम आबकारी के तरफ से आए मैडम को साफ कह दिया है, आप घटना स्थल पर नहीं थे, उक्त विषय पर पुलिस को अपना काम करने दे इतने में मैडम आग बगुला होकर हम मां बहन की गाली सुनने शराब दुकान थोड़ीना खोले हैं, वही कोतवाली पुलिस एक पछ की FIR लेकर कारवाही शुरू कर दी है, अगर ओवर रेट में शराब बिक रही होगी तो पैसा किस बड़े अधिकारी को जाता है, पूर्व में सुपेला स्थिति शराब दुकान में पानी शराब में मिलने को लेकर भी शिकायत थी, अभी और शराब दुकान खुलने है, आयशे में सरकार किसके भरोसे छोड़े शराब दुकान एवं क्या बड़े अधिकारी का स्थानांतरण हो पाएगा, यही शराब घोटालों में वर्तमान में कांग्रेस के बड़े बड़े नेता से लेकर अधिकारी जेल का हवा चख रहे हैं,
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.