दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे सांसद श्री विजय बघेल के निवास जिसमें पट्टा संघर्ष समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गौतम के नेतृत्व में BSP क्षेत्र के 151 एकड़ को BSP द्वारा नगर निगम रिसाली को सौंपने के संदर्भ में स्टेशन मरौदा, नेवई,जोरातरई के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी द्वारा सांसद महोदय का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही नगरनिगम रिसाली के आयुक्त द्वारा दैनिक भास्कर में दिए गए बयान कि स्टेशन मरोदा के जमीन को बीएसपी ने निगम रिसाली को सौंप दिए हैं, इस पर पट्टा संघर्ष समिति ने सांसद महोदय से कहा कि उक्त वक्तव्य को आधार मानते हुए रिसाली निगम के सभी श्रमिक बस्तीयों को जल्द से जल्द पट्टा दिया जाए। लोकप्रिय सांसद लगातार दुर्ग लोकसभा छेत्र की समस्या को लोकसभा में उठाते आ रहे हैं, जनता से जुड़े रहते हैं इस कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष बसंत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह,अनिल राय, महामंत्री सी पी देशलहरे, वरिष्ठ प्रवक्ता विरेन्द्र करें, पंकज सिंह सचिव भीम शंकर टावरे, मनोज बंजारे, नरेश कोठारी, कोषाध्यक्ष गुरूचरणजी, महिला महामंत्री बसंती साहू,चोला राम साहू, राजेश शर्मा, सहदेव बाग,दीलिप मिर्ज़ा,लोचन साहू, कपूर सिखा, मंगल हेमरोम, बैरिस्टर,सागर रूहेला,खंमन साहू,बलराम,अर्जुन सांडिंल,हरिश नायक ,ओपी,अजय, मनीराम,गणेश विश्वकर्मा एवं सैकड़ो पट्टा संघर्ष समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.