वायरल लोक गायिका हेमलता पटेल
छत्तीसगढ़ी फिल्मो के सबसे छोटे आयु के युवा निर्माता निखिल सुंदरानी ने ग्राम सिकोसा बालोद की लोक गायिका *हेमलता पटेल* को निर्देशन देकर राजा भरथरी की जन्म कथा की सूटिंग निर्देशन अपने सुदंरानी स्टूडियो में रिकॉर्डिंग कर अपने यूट्यूब द्वारा प्रसारण किया। प्रसारण के कुछ दिनों में ही पुरे देश में हेमलता पटेल मशहूर गायिका बन गयी। निखिल सुंदरानी विगत 6 वर्ष से ग्रामीण आंचल के अनेको कलाकरो को प्रोत्साहन देकर देश प्रदेश में लोकप्रियता दिलाये जिसके के कारण काफी सफल निर्देशक और निर्माता माने जाते है।
गौरतलब यह है की निखिल सुंदरानी ने छत्तीसगढ़ के तीज तिहार, भक्ति गीत अनगिनत निर्माण कर नये कलाकारों को देश विदेश में यूट्यूब के माध्यम से लोकप्रियता दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में निखिल सुंदरानी द्वारा निर्मित मयारू भौजी भाग - 2 में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
मयारू भौजी भाग -2 सुंदरानी प्रोडक्शन में निर्देशन गीत संगीत उत्तम तिवारी द्वारा किया जा रहा है
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.