भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र, टाउन सर्विसेज, इनफ़ोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का गेस्ट हाउस (क्रमाक 002B Street 040 Sector 05 भिलाई तह. व जिला दुर्ग ) कार्यपलक मजिस्ट्रेट तथा कोतवाली पुलिस के उपस्तिथि में सील किया गया

17010072025133712.jpg

*बी एस पी, इनफ़ोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा बड़ी बड़ी कंपनियों को भी नहीं बक्शा जा रहा है तथा उनके विरुद्ध भी निरंतर कार्यवाही की जा रही है*

Image after paragraph

संदर्भ:-संपदा न्यायालय के प्रकरण क्रमाक 02/2025 दिनाक 23/05/2025

उपरोक्त संदर्भित आदेषानुसार आवास क्रमाक आवास क्रमाॅक 002B Street 040 Sector 05 भिलाई तह. व जिला दुर्ग (छ.ग.) के अवैध कब्जाधारी Hindustan Copper Ltd/ Unauthorised Occupant के विरूध्द माननीय संपदा न्यायालय द्वारा पारित बेदखली डिक्री (आदेस) का अनुपालन प्रवर्तन अनुभाग द्वारा किया गया।  

 माननीय संपदा न्यायालय के आदेष के अनुपालन में प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा आज दिनाॅक 10/07/2025 (दोपहर 11.30 बजें ) को उक्त आवास के अवैध कब्जाधारी के बेदखली कार्यवाही, कार्यपालक मजिस्टेªट श्री ढालसिंह बिसेन तथा तथा पुलिस बल थाना कोतवाली, sector-06 की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी। 

कार्यवाही के दौरान कार्यपालक मजिस्टेट श्री ढालसिंह बिसेन तथा पुलिस बल थाना कोतवाली की उपस्थिति में ही आवास में मौजूद सामानो को सुचीबध्द करते हुए जप्ती बनायी गयी । खाली अवस्था में आवास को सील किया गया । कार्यवाही का पंचनामा रिर्पोर्ट गवाहों की मौजुदगी में तैयार किया गया। पूरे घटनाक्रम की विडियो रिकार्डिग जन सम्पर्क विभाग द्वारा की गयी है। 

उपरोक्त कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों , कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित), के साथ जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी , कर्मचारियों के अलावा महाप्रबंधक (TSD) के के यादव, उप महाप्रबंधक (सी.एस.आर. )श्रीमती अर्पणा चन्द्रा तथा जनसम्पर्क विभाग के कार्मिकगण कार्यवाही षामिल थे। 

विभागीय संसाधनों जैसे टेक्ट्रर ट्राली , जीप , मालवाहक सहित अन्य साजो समान के साथ लगभग 100 लोगांे की टीम कार्यवाही में षामिल थी । कॉपर इंडिया लिमिटेड के पूर्व जे पी सीमेंट कंपनी, भिलाई, आई ओ सी एल, ऐ सी बी माइंस लिमिटेड के विरुद्ध भी सम्पदा न्यालय के आदेश पर इनफ़ोर्समेंट विभाग द्वारा सीलिंग कार्यवाही की गयी थी l प्रवर्तन विभाग द्वारा भू माफियायों तथा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगाl जरुरत पड़ने पर दलालो, अवैध कब्जेधारियों और भू माफियायों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा l

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

927101020251344111002439746.jpg

ताज़ा समाचार

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.