अजीत जोगी युवा मोर्चा के नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा राज में कोई सुरक्षित नहीं है वर्तमान गृह मंत्री ,उप मुख्यमंत्री व राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा जी है साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर साहब का छेत्र है और यहां चाकू बाजी आम बात हो गई है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं लॉयन ऑर्डर जैसी कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है ,आम आदमी कहीं सुरक्षित नहीं दिखाई पड़ता , ग्रामीणों पर गोलियां चला दी जा रही है ,और ये सब नशे के कारण हो रहा है पर भाजपा सरकार ने नशे को ही अपने आय का साधन बनाने की ठान रखी है प्रदेशभर में स्थिति बुरी समय से अधिक बार का संचालन और अवैध रूप से नशा करवाया जा रहा है , शराब, गांजा, और नाइट्रोटेन की गोली आज युवाओं में प्रमुख नशा बन गया है जिन पर छत्तीसगढ़ सरकार को पूर्णतः बैन लगा देना चाहिए आबकारी विभाग में पहले से ई. ओ. डब्ल्यू. के शिकंजे में आ चुके अधिकारियों की कई जगह अधिकारी बनाए हुए हैं जोकि अवैध शराब के मास्टर माइंड है पूर्व लोकेशन ऑफिसरों का दबदबा भी सभी जिलों के देखते ही बन रहा है और जिसके कारण कोचियाप्रथा को बढ़ावा मिल रहा है , भाजपा शासन में लोगो को घर से निकाला जा रहा है ,पूरी तरह सिस्टम हाथ से फिसलता जा रहा है जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है, कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा जल्द ही इस विषय पर चर्चा के लिए अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम मुख्यमंत्री विष्णु देव से जी व गृह मंत्री विजय शर्मा जी से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था और अवैध नशे पर रोक लगाने का आव्हान करेंगे साथ ही लॉयन ऑर्डर संस्कारधानी में मेंटेन करने के लिए कठोर कदम उठाने पर चर्चा करेंगे ,उसके पश्चात पूरे राज्य में अगर शांति बरकरकर नहीं हुई तो अजीत जोगी युवा मोर्चा अपने समस्त जिलाध्यक्षों के मुख्यमंत्री निवास के सामने प्रदर्शन करेगी ।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.