होम / छत्तीसगढ / खेलो इंडिया खेल दिल्ली 2025 में आयोजित प्रतियोगिता में भाला फेक गोला फेक में स्वर्ण पदक और तवा फेक में रजत पदक हासिल किया आरक्षक किशन कुमार ने देखिए।
छत्तीसगढ
खेलो इंडिया खेल दिल्ली 2025 में आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पुलिस दुर्ग जिले के आरक्षक किशन कुमार जो कि अभी उतई थाने में पदस्थ है, जिन्होंने भाला फेक गोला फेक में स्वर्ण पदक और तवा फेक में रजत पदक हासिल कर दुर्ग पुलिस और राज्य का नाम रोशन किया । लगातार खेल प्रतिभा का मान बढ़ाता जा रहा है,जिसका पूरा श्रेय दुर्ग आईजी महोदय श्री राम गोपाल गर्ग पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग एवं लाइन डीएसपी दुर्ग एवं उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी सर के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया है। जोकि मैं अपने कोच साहब श्री विनोद नायर(NIS) जो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ का जॉन सेक्रेटरी है जिसके सानिध्य में रहकर निरंतर अभ्यास रत हु जो मरोड़ा एथलेटिक्स क्लब से निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आए हैं जो आज कोच साहब के मार्ग दर्शन में 200 प्लस रेलवे आर्मी पुलिस में एवं अग्नि वीर में देश के कई कोनों में ड्यूटी कर रहे हैं , उनका भी आभार व्यक्त किया है।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.