छः ग रस बनारस "द इंटरनेशनल कल्चरल फेस्ट" एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता जो कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काशी के अस्सी घाट, कृष्ण प्रिया केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित किया गया l जिसमे देश विदेश के कई प्रतियोगियों ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुति दी । जिसमें (कथक, भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, मोहिनीअट्टम,ओडीसी,सेमी क्लासिकल) यह सभी वर्ग के कलाकार मौजूद थे। एन आकांक्षा ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताएं में बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों तथा निर्णायकों का मन मोह लिया है l एन आकांक्षा ने अपनी प्रस्तुति की पूर्णवृत्ति करते हुए फिर एक बार भाग लेकर अपनी कड़ी प्रतिस्पर्धा दी और इन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन का खिताब अपने नाम कर "कृष्णकली अंतरराष्ट्रीय सम्मान" से सम्मानित हुई। इस उपलब्धि के बाद आकांक्षा जी को अंतरराष्ट्रीय कलाकार से भी जाना जाएगा। एन आकांक्षा जी ने अपने इस जीत का श्रेय अपने गुरु श्री तरुण कुमार शर्मा जी एवं अपनी माता श्रीमती रावना जी और अपने परिवार के सदस्यों को दिया। यह अवार्ड एन आकांक्षा जी को, इस प्रतियोगिता के निदेशक श्रीमती उपासना जी एवं सचिव अभिषेक त्रिपाठी जी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश और विदेश के जाने माने शास्त्रीय कलाकार भी मौजूद थे। कथक नृत्य के दिव्य चरित्र कृष्ण मोहन महाराज जी, सौरव गौरव जी जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों की मौजूदगी देखी गई। हमें आकांक्षा जी पर गर्व है कि उनके इस जीत से हमारे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.