नगर निगम दुर्ग अंतर्गत नगर निगम आयुक्त को हो गए एक साल जिसमें चहते कर्मचारी मना रहे पदस्थ आयुक्त का एक साल बेमिसाल साल बर्बाद जिसमें निगम आयुक्त सफेद पोश में नजर आए, कई शिकायत प्राप्त पर आयुक्त टस से मस नहीं भाजपा के कार्यकर्ता खुद आयुक्त से परेशान यह समस्या दुर्ग नगर निगम में SLRM केंद्र की व्यवस्था अब तक नहीं सुधरी, सुराना ला कॉलेज के सामने, व PWD अधिकारी SP बंगला के सामने बड़ा कचड़ा डंप, शिवनाथ नदी तट पर सालों से आयुक्त के आदेश पर कचड़ा डंप शिवनाथ नदी में विलय से ग्रामीणों अचल में बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है बिना नंबर से चोरी चुपके हाइवा गाड़ी घूम रही शहर में निगम की एक युवक की मौत जिम्मेदार आयुक्त मौन, वर्तमान मंत्री और शहर विधायक से तालमेल न होने से मंत्री को विधानसभा में नल घर से लेकर कई विषयों पर आयुक्त को घेरते हुवे प्रश्न काल में प्रश्न पूछा गया था, पार्क अस्वच्छता पूर्ण यही उपलब्धि है आयुक्त सुमित अग्रवाल की शहर को कर दिया बर्बाद नल कलेक्शन नहीं होने पर कई गरीबों से अवैध वसूली किया गया महापौर के हस्तछेप के बाद पैसा वापस किया गया इसमें बड़ा भस्टचार का भंडाफोड़, कई कर्मचियों को शासन की अवेलना कर दीपावली के बाद वेतन निगम आयुक्त के रहते ठगडा बांध से कई हाइवा मुर्म गायब पर्यटक के सामने ठगडा बांध सुखा नजर आया पूर्व विधायक और एक विधायक के हस्तछेप के बाद ठगडा बांध में पानी दिया गया, अब भी कई तालाब सुखा और अस्वच्छता नजर आ रहे हैं आयुक्त अपनी एक साल की उपलब्धि में इसे शामिल कब करेगा उपादान राशि में बंदर बाट चेहते को फल बाकी हितगारिको नहीं मिलेगा कल सुशासन में सुस्त अधिकारी बड़े बड़े बिलडर्श को दे रहे कब्जा गरीबों के आईसीयनो को तोड़फोड़ वाह आयुक्त साहब एक साल आपका बेमिसाल अस्वच्छता पूर्ण दुर्ग नगर निगम कब स्थानांतरण लोगे कब होगा भय, भ्रष्टाचार, अस्वच्छता से मुक्त नगर निगम जनता कर रही मांग।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.