भिलाई

बारिश आने से पहले से थे, तैयार अब प्रिवेंटिव प्रयास से भिलाई इस्पात संयंत्र ने अब तक डेंगू को नियंत्रित रखा।

20315072025155321.jpg

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के जन स्वास्थ्य अनुभाग और जिला मलेरिया विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे व्यापक डेंगू रोकथाम और नियंत्रण अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक, भिलाई टाउनशिप में डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जो इस दिशा में सही समय पर किए गए सार्थक प्रयासों का सीधा परिणाम है। भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 जून 2025 से इस्पात नगरी में मलेरिया, डेंगू एवं अन्य मच्छर जनित रोगों की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। 

Image after paragraph

इस अभियान के अंतर्गत घर-घर सर्वे, जलजमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण, टेमीफॉस का निशुल्क वितरण, छिड़काव एवं फॉगिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। 

यह उपलब्धि अभियान दल की अथक मेहनत और सुनियोजित कार्यप्रणाली को दर्शाती है। जिला मलेरिया विभाग द्वारा प्रदान की गई 120 ब्रीडर चेकर की समर्पित टीम प्रतिदिन टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में व्यापक गतिविधियाँ चला रही है, जिसके अंतर्गत नियमित घर-घर सर्वे कार्य के तहत अब तक टाउनशिप के 40,000 से अधिक घरों में डेंगू के लार्वा की उपस्थिति की जाँच की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त घरों में कूलरों, पानी की टंकियों तथा आसपास मौजूद अन्य सभी जल निकायों की बारीकी से जाँच की जा रही है, क्योंकि ये डेंगू मच्छरों के प्रजनन के प्रमुख स्थल होते हैं। साथ ही मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए चिह्नित स्थानों पर और जल निकायों में नियमित रूप से पेस्टिसाइड (कीटनाशक) और निशुल्क टेमिफोस घोल का छिड़काव, आवासीय क्षेत्रों की बैक लेन में भी विशेष रूप से छिड़काव और ऑइलिंग की जा रही है, जहाँ अक्सर पानी जमा होने और मच्छरों के पनपने की संभावना अधिक होती है। मच्छरों को खत्म करने के लिए नियमित रूप से फॉगिंग भी की जा रही है, जिससे मच्छरों के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके।  

यह अभियान बीएसपी के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मलेरिया विभाग, दुर्ग के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। विगत 8-9 वर्षों से यह अभियान प्रतिवर्ष चलाया जाता है। इसके साथ ही डेंगू के प्रति जागरूकता और डोर टू डोर सर्वे का काम भी किया जाता है। इस प्रयास का सकारात्मक परिणाम यह है कि इस वर्ष अब तक एक भी डेंगू के मरीज की पुष्टि नहीं हुई हैं। इस वर्ष जिस भी घर में डेंगू या मच्छरों का लार्वा पाया जाएगा, ऐसे घरों के निवासियों पर पेनाल्टी का प्रावधान किया गया है।  

जन स्वास्थ विभाग, भिलाई की प्रबुद्ध जनता से यह अपील करता है कि मच्छर नियंत्रण हेतु व्यक्तिगत स्तर पर किये जा सकने वाले उपाय जैसे कूलर एवं पानी की टंकियों को प्रति सप्ताह एक बार पूरी तरह खाली करना, खाली पड़े बर्तनों, पुराने टायरों में पानी का जमाव ना होने देना, रुके हुए पानी जिसे खाली करना संभव ना हो उस पर किसी भी प्रकार के तेल की कुछ बुँदे डालने एवं मच्छरदानी का नियमित उपयोग कर डेंगू एवं मच्छरों से होने वाले बीमारियों के रोकथाम में सहयोग करें। 

पूर्व में डेंगू के भयावह प्रकोप के परिणामों का आंकलन करते हुए सख्त रणनीति बनाकर नियमों का कार्यान्वयन किया गया, जिसके फलस्वरुप वर्तमान में टाउनशिप में शुन्य डेंगू केस दर्ज किये गये| समय पर की गई इन कार्रवाइयों से न केवल डेंगू के संभावित खतरे को टाला गया है, बल्कि एक स्वस्थ और सुरक्षित टाउनशिप सुनिश्चित करने में भी मदद मिली है। यह सम्पूर्ण अभियान महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री के के यादव के मार्गदर्शन व नेतृत्व में चलाया जा रहा है, जिसे सहायक महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री आर के गुप्ता और उप प्रबंधक (टीएसडी) श्री मुकुंद दास मानिकपुरी द्वारा नियमित मानिटरिंग किया जा रहा है। 

 

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

927101020251344111002439746.jpg

ताज़ा समाचार

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.