छत्तीसगढ

शास . पू . मा .शा .,,कोलिहापुरी उल्लास केंद्र की नवसाक्षर कमला नेताम ,ईश्वरी देशमुख वी टी सुनीता साहू दिल्ली में सम्मानित हुई ।

47216092025130906.jpg

दुर्ग जिला गौरवान्वित हुआ ।

 

दुर्ग -- नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दुर्ग जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को पढ़ाकर शत प्रतिशत साक्षरता प्राप्त करने जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा एवं जिला उल्लास टीम द्वारा सतत अभियान चलाए जा रहे हैं। मार्च माह में महापरीक्षा का आयोजन किया गया । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहादेवरी के उल्लास केंद्र में 33 असाक्षर परीक्षा देकर साक्षर हुए । इनमें से नवसाक्षर कमला नेताम एवं ईश्वरी देशमुख एवं वी टी श्रीमती सुनीता साहू को अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित किया गया । ए बी ओ रश्मि ठाकुर मेडम के नेतृत्व में पहुंची नईदिल्ली स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के भीम आडीटोरियम में केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ,) तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी के मुख्य आतिथ्य में तथा त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री किशोर बर्मन , मिजोरम के शिक्षा मंत्री बनलाल थलाना , डी ओ एस ई एल के सचिव संजय कुमार तथा संयुक्त सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी की गरिमामय उपस्थिति में उल्लास शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस सम्मान से पूरा दुर्ग जिला गौरवान्वित हुआ है। उल्लास केंद्र के प्रधान पाठक श्रीमती सुनीति दुबे , उल्लास प्रभारी शिक्षिका अनिता वर्मा के मार्गदर्शन में स्वयं सेवी शिक्षिका श्रीमती सुनीता साहू ने असाक्षरों को पढ़ाया । 23 मार्च को आयोजित महापरीक्षा के लिए उल्लास एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने भी सतत मार्गदर्शन एवं असाक्षरों के बीच पहुंचकर पढ़ने एवं महापरीक्षा देने प्रेरित किया । इस कड़ी में संकुल प्रभारी साजी एंथोनी , सी ए सी नीलू महिकवार , कोलिहापुरी शाला की शिक्षिकाएं लक्ष्मी देवांगन एवं आरती चंद्राकर का भी सहयोग रहा । इस उपलब्धि के लिए शिक्षा विभाग ,शाला परिवार , एवं ग्राम वासियों ने बधाई दी है।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

927101020251344111002439746.jpg

ताज़ा समाचार

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.