छत्तीसगढ

आद्या पांडे उत्कृष्ट प्रदर्शनकरता (Outstanding Performer) से सम्मानित। AIDA-2025 ।

50310102025142935.jpg

ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन (AIDA), जो संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत है , पिछले 18 वर्षों से भारत एवं विदेशों में नृत्य उत्सवों का सफल आयोजन करती आ रही है। इस संगठन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित “नटवर गोपीकृष्ण नेशनल अवॉर्ड फेस्टिवल” का आयोजन इस वर्ष 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रायपुर रंग मंदिर में भव्य रूप से किया जा रहा है। 

Image after paragraph

इस उत्सव में देशभर से आए लगभग 1300 एकल प्रतिभागियों तथा 3500 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

इसी आयोजन में भिलाई की जानी मानी भारतीय संस्कृति, परंपरा एवं भारतीय इतिहास को आगे बढ़ने वाली नन्ही नृत्यांगना भिलाई की "आद्या पांडेय," जो डॉ. जी. रतीश बाबू की वरिष्ठ शिष्या हैं, ने शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम सीनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और अपनी विलक्षण प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया इसी कड़ी मे उन्होंने "Outstanding Performer" का भी सम्मान अपने नाम किया। 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कई बार चयनित आद्या पांडे ने अभी हाल ही मे अपनी प्रतिभा और नृत्यशैली से अंतराष्ट्रीय मंच "चक्रधर समारोह -२०२५" मे भी अपनी प्रस्तुति दी। 

आद्या पांडेय की इस उपलब्धि ने न केवल गुरु-शिष्य परंपरा को गौरवान्वित किया है, बल्कि भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की गरिमा को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

ये उनका २६ वां राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है। 

२६ राष्ट्रीय स्तर एवं १ अंतराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित १६ वर्षीय आद्या पांडे डी.पी.एस रिसाली भिलाई की कक्षा ११ वीं की छात्रा हैं, उन्होंने इसी वर्ष CBSE बोर्ड मे ९३% से उत्तीर्ण हुई हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( छत्तीसगढ़ सरकार) द्वारा चयनित एवं छत्तीसगढ़ के माननिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री विष्णु देव साय जी द्वारा सम्मानित हुई हैं ।

आद्या पांडे "नृत्य मंजरी, नृत्य प्रतिभा, नृत्य श्रेष्ठ एवं नृत्य गौरव समान" जैसे अलंकरण से अलंकित हुई हैं.

अपनी उम्र से ज्यादा पुरस्कार पाने वाली आद्या पांडे ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से 'Diploma in Bharatnatyam" भी कर चुकी हैं। 

उनको सांस्कृतिक स्त्रोत एवं पशिक्षण केंद्र भारत सरकार ( Centre for cultural resources and training, Ministry of culture, GOVT OF INDIA) द्वारा शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम मे जूनियर स्कोलार्शिप वर्ष 2023 के लिए चयन हुआ है जो की आठ साल तक के लिए रहेगा ।

इनके पिता श्री दिनेश पांडे भिलाई इस्पात संयंत्र मे कार्यरत हैं तथा माता श्रीमती सोनिया पांडेय गृहणी हैं । ।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

927101020251344111002439746.jpg

ताज़ा समाचार

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.