छत्तीसगढ

खाद्य निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने हेतु रकम प्राप्त कर की गयी धोखाधड़ी करने वाले फर्जी खाद्य सचिव सहित अन्य गिरफ्तार।

94404102025120720.jpg

* खाद्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक, चपरासी जैसे पदों के लिए वसूले लाखों रू. दिए फर्जी नियुक्ति आदेश।

 

* *आठ आवेदकों से 22 लाख की धोखाधड़ी*  

 

* *04 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल* 

                      -0-

 

प्रार्थी दीपेश कुमार निषाद उम्र 26 वर्ष निवासी महमरा द्वारा दिनांक 02.10.2025 को लिखित आवेदन पेश किया कि उनके गांव के *मनोज साहू द्वारा अपने साथी मुकेश वर्मा तथा उसका भांजा रजत वर्मा के साथ मिलकर खाद निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने हेतु चार लाख रुपए की मांग कर ₹2 लाख नगदी व ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किया और फर्जी नियुक्ति आदेश को व्हाट्सएप किया ।* नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए और नौकरी न लगाकर धोखाधड़ी किया गया है । इस प्रकार इन लोगों के द्वारा बहुत से लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर *थाना पुलगांव (अंजोरा) में अपराध क्रमांक 420/2025 धारा 420 467 468 471 34 भादवि* पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपियों की पतासाजी कर *आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर रकम वसूल कर धोखाधड़ी* करने कबूल किया गया । *घटना का मास्टर माइंड आरोपी मनोज कुमार साहू से लोगों को दिए गए फर्जी नियुक्ति पत्र व अन्य कागजात तथा मोबाइल जप्त किया गया है । रजत वर्मा और मुकेश वर्मा से फर्जी दस्तावेज एवं मोबाईल, फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने वाले टाइपिंग सेंटर संचालक आरोपी महेश हिरावं को सेक्टर 6 भिलाई ए मार्केट से गिरफ्तार किया गया है ।* 

 

 *उक्त चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है* ।

 

 *गिरफ्तार आरोपी* 

1- मनोज कुमार साहू 40 वर्ष 

अंजोरा, पुलगांव 

2- रजत वर्मा 25 वर्ष 

भिलाई नगर

3- मुकेश वर्मा 53 वर्ष 

भिलाई नगर 

4- महेश हिरावं 63 वर्ष 

हरिनगर मोहन नगर

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

927101020251344111002439746.jpg

ताज़ा समाचार

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.