दुर्ग। नयापारा वार्ड स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान 431001003 में लंबे समय से चल रही गड़बड़ियों और लापरवाही ने अब गंभीर रूप ले लिया है। वार्ड के सैकड़ों कार्डधारियों को महीनों से सही मात्रा में राशन नहीं मिल रहा, वहीं संचालक की मनमानी और दुर्व्यवहार से जनता का धैर्य जवाब दे रहा है। इस समस्या को लेकर नयापारा से पार्षद प्रत्याशी रहे चिराग शर्मा ने दुर्ग के जिला खाद्य अधिकारी अनुराग को विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्यवाही की माँग की है। आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है, साथ ही खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को पत्र भी लिखा गया है।
जिसपर चिराग ने बताया कि दुकान पिछले एक महीने में मुश्किल से एक सप्ताह ही खुली है । शेष समय दुकान बंद रही, जिसके कारण हितग्राहियों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। वही कई बार सरकार के आदेशों के बावजूद जनता को शक्कर और नमक से वंचित किया गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पहली बार नहीं बल्कि महीनों से राशन वितरण में अनियमितताएँ हो रही हैं। इससे पूर्व भी उस राशन दुकान में चावल की स्टॉक में गड़बड़ी का आरोप लगते आया है । वही संचालक द्वारा कई बार आमजनता से भी अपमानजनक व्यवहार करे जाने की बात सामने आई है ।
चिराग शर्मा ने कहा कि यह दुकान पहले एक महिला के नाम पर संचालित थी, लेकिन अचानक और बिना किसी नियम स्पष्ट किए इसका आवंटन दूसरी महिला को कर दिया गया। इससे क्षेत्र की जनता में असंतोष और भी गहरा गया है क्योंकि पारदर्शिता के बिना हुए इस निर्णय ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि राशन जैसी मूलभूत सुविधा के साथ खिलवाड़ करना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के साथ अन्याय है।
चिराग का कहना है कि महँगाई और बेरोज़गारी के दौर में राशन ही आम परिवारों के लिए सहारा है। लोग रोज़ाना दुकान के बाहर भटकते हैं, पर उन्हें या तो राशन नहीं मिलता या फिर गाली-गलौज और दुर्व्यवहार झेलना पड़ता है। महिलाएँ और बुज़ुर्ग इस अव्यवस्था से सबसे अधिक प्रभावित हैं।
ज्ञापन सौंपते हुए चिराग शर्मा ने प्रशासन से माँग की है कि तुरंत संचालक की जाँच की जाए और यदि दोषी पाए जाएँ तो उनका आवंटन निरस्त किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान यमन मंडावी , राजा यादव , मंजू सोनी , यंश निषाद , हरिओम चक्रधारी , राजकुमार , लोकेश , दादू साहू , सहित वार्डवासी उपस्थित थे ।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.