रिसाली टंकी मरोदा वार्ड 13 में श्री गणेश समिति द्वारा गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जन के पश्चात शाम को दिव्यांग बच्चों का गीत-संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर युवा पत्रकार हनु नायक का जन्मदिन भी केक काटकर विशेष रूप से मनाया गया।
कार्यक्रम में पद्मश्री ऊषा बारले मुख्य अतिथि थीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जय प्रकाश यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड 13 पार्षद विधि यादव उपस्थित रहे। मंच पर हेमा टण्डन , अमर दास बारले, सहित सम्मानित अतिथि भी मौजूद थे।
पत्रकार कृष्णकांत साहू, गुलविंदर सिंह, जांगड़े जी, व जावेद सहित बड़ी संख्या में नागरिक आयोजन में सम्मिलित हुए।
पद्मश्री ऊषा बारले ने अपनी प्रसिद्ध पंडवानी गायन शैली में गीत प्रस्तुत कर दर्शकों और वार्डवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, डॉक्टर जय प्रकाश यादव ने गीत प्रस्तुत कर दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाया, जिस पर उपस्थित भीड़ तालियों और नृत्य से झूम उठी।
डॉ. जय प्रकाश यादव का उद्बोधन
अपने उद्बोधन में डॉ. जय प्रकाश यादव ने कहा:
“दिव्यांग बच्चे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इनकी प्रतिभा को मंच मिलना हमारे लिए गर्व का विषय है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम हर बच्चे को उसकी क्षमतानुसार अवसर प्रदान करेंगे और समाज में समान भागीदारी का वातावरण तैयार करेंगे। श्री गणेश जी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और हमारे नगर का विकास निरंतर प्रगति करे।”
कार्यक्रम का समापन सामूहिक उत्साह, सांस्कृतिक प्रस्तुति और पारंपरिक सांझी विरासत की झलक के साथ हुआ।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.