राजनांदगांव,,श्रीराम पुरम कालोनी के फरहद के वरिष्ठ सदस्य श्री बेदुराम साहु जी, श्री जी आर देवांगन जी, श्री जागेश साहु जी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश नामदेव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया एवं उपाध्यक्ष पद पर श्री राजु सिंह , कोषाध्यक्ष श्री सूरज हरिहारनों, सचिव श्री वीरेंद्र साहू जी एवं सह सचिव श्री भारतद्वाज सर,संगठन सांस्कृतिक सचिव श्री संजु साहु सभी पदाधिकारी सर्व सम्मति से निर्विरोध चुने गए उक्त बैठक में उपस्थित सदस्यगणों में पूर्व अध्यक्ष श्री जीतेंद्र यदुवंशी, श्री राहुल मिश्रा, श्री संतोष टांडेकर, श्री योगेन्द्र साहु, श्री एस एन महिपाल, श्री के के साहु, श्री विनोद साहु, श्री प्रकाश सोनी, श्री उज्जवल शर्मा, आदि ने सभी पदाधिकारीयों को बधाई दी एवं कालोनी के विकास हेतु पुर्ण सहयोग करने का निर्णय लिया गया है समस्त पदाधिकारीयों के चयन पश्चात लिये गये निर्णय के अनुसार चयनित पदाधिकारीयों के उपस्थिति में सावन सोमवार के प्रथम सोमवार दिनांक 14/7/2025 को श्रीराम पुरम कालोनी के शिव मंदीर में विशेष पुजा का कार्यक्रम शाम को छह बजे समस्त कालोनीवासी के उपस्थिति में किया जायेगा विशेष पुजा में कालोनी के समस्त सदस्यों को सहपरिवार उपस्थित होने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है,, विनीत == विरेनद्र साहु, सचिव = श्रीराम पुरम कालोनी, फरहद, राजनांदगांव।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.