छः ग में इन दिनों लगातार रेत माफियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जहां नदी मिला वहां अवैध रेत माफियों द्वारा सक्रिय रूप से नेता, कथाकथित पत्रकार, और स्थानीय पुलिस को अपने जेब भरकर खनन शुरू कर दिया जाता है, जिसमें वर्तमान में राजनांदगांव जिले में गोली कांड से दिखा राजनांदगांव में स्थानीय विधायक स्वमं विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह है, और कानून व्यवस्था हेतु प्रभारी मंत्री विजय शर्मा कमान संभाल रहे पर रेत माफियों के हौसले इतने बुलंद होगया कि ग्रामीणों पर गोली फायर कर दिया गया, उसी प्रकार पहले गरियाबंद में पत्रकारों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया रेत माफियों द्वारा फिर एक मामला बलौदा बाजार में बांध कर पीटने का भी वीडियो तेजी से वायरल हुआ कि अब धमतरी जिले के भरारी और लीलर की रेत खदानों में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन का कार्य चल रहा था। इसकी लगातार शिकायत ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और मीडिया कर्मी विभाग से कर रहे थे । इन शिकायतों के चलते कल रात इन दोनों जगह पर एसडीम और खनिज विभाग ने धाड मारी और मौके पर अवैध रूप से खनन में लगे तीन क्राउलर माउंटेन,एक टायर माउंटेड एक्सकैवेटर और तीन हाईवा जप्त की । साथ ही सैकड़ो ट्रैक्टर रेत यहां से जप्त की गई है। इस घटना के बाद लीलर रेत खदान में बौखलाए खदान संचालक के द्वारा एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया गया है।
जैसा कि बताया जा चुका है कि यह खदान प्रतिबंध के बावजूद अंकुर अग्रवाल के द्वारा चलाई जा रही थी। इस कार्रवाई के बाद कुछ लोगों ने कमेंट किया कि यह कार्रवाई तो एक दिन होनी ही थी जिससे अंकुर और उसके गुर्गे उत्तेजित हो गए और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया । पुलिस मुख्य आरोपी अंकुर अग्रवाल समेत अन्य आरोपियों को लेकर थाने आई लेकिन थाने से मुख्य आरोपी अंकुर अग्रवाल फरार हो गया इन लाइनों के लिखे जाने तक अंकुर के गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.