होम / / नेवई छेत्र में खाली जमीन में लाभ कमाने खोदा गढ़ा आई BSP की टीम।
*भिलाई इस्पात संयंत्र टाउनशिप तथा संयंत्र के आस-पास अपने स्वामित्व की भूमि को संयंत्र के भावी विस्तार तथा पयार्वरणीय संतुलन को बनाए रखने कुछ भूमि को रिक्त रखा गया है। ऐसे ही नेवई वार्ड क्रमाॅक 33 में रिक्त भूमि जो सीएसव्हीटीयू के पहूॅच मार्ग के पास स्थित है जहा दैनिक निरीक्षण के दौरान दिनाॅक 20/11/2024 दोपहर 3.30 बजे बी एस पी भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई तत्काल इसे संज्ञान में लेते हुए , भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए,प्रवर्तन अनुभाग ,भूमि शाखा तथा नगर पालिक निगम रिसाली के कार्मिकों के साथ संयुक्त दल द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के स्वामित्व की भूमि पर अनाधिकृत रूप योजना बध्द ढंग से *भू-माफियाओ द्वारा लगभग 10,000 वर्गफीट से अधिक भूमि पर जे.सी.बी मशीन द्वारा वृहत रूप से तालाब नुमा संरचना का निर्माण किया जाना पाया गया । प्रवर्तन टीम द्वारा मौके पर उक्त स्थल पर हो रहे अवैध खनन को तत्काल रूकवाया तथा उन्ही संसाधनो को गढडे की भरायी मे लगाया गया* । *इसकी लिखित सूचना नेवई थाने में भी दी गई है* ।
*उल्लेखनीय है कि उपरोक्त वर्णित भूमि पर किसी भी प्रकार की निर्माण की अनुमति भिलाई इस्पात संयंत्र के किसी भी विभाग द्वारा नही दी गयी थी तथा भूमि भिलाई इस्पात संयंत्र* *के पूर्ण स्वामित्व की है जिस पर अवैध कब्जे की गरज से अवैध निर्माण किया जा रहा था।बी एस पी द्वारा भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा , साथ ही वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा* ।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.