होम / / श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग महोदय द्वारा प्रारम्भ किए अभियान चाकू वाला आरोपी लाओ 1000 पाओ का छावनी थाना से शुरुआत।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अवैध हथियार , कटर, चाकू रखने वाले किंसूचना देने वाले को पुलिस के तरफ से 1000 रुपए का इनाम देने का अभियान कल दिनांक 21/11/22 को प्रारंभ किया गया था जो का रात को एक नागरिक द्वारा एक लड़के का चाकू के साथ फोटो इंस्टाग्राम अपलोड किया गया था जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सुखनंदन सिंह राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में छावनी पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21/11/24 के रात्रि उक्त व्यक्ति को पकड़ गया जो अपना नाम जे. पवन उर्फ ब्रुसली होना बताया एवं उसके द्वारा लहराने वाला चाकू भी बरामद कराया जो थाना छावनी में अपराध क्र. 550/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत जे. पवन उर्फ ब्रुसली के विरुद्ध कार्यवाही कर माननीय न्यायालय दुर्ग मे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । जिसमे सउनि विनय रजक आरक्षक विकास सिंह, तालेन्द्र चन्द्राकर की सराहनीय भूमिका रही है ।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.