भिलाई

गंदा पानी निकासी में बाधा बने मलबा को निकाला।

70521022025094757.jpg

रिसाली

नगर पालिक निगम रिसाली से गंदा पानी निकासी के संसाधन की सफाई अभियान चलाकर किया जा रहा है। आयुक्त मोनिका वर्मा ने कई ऐसे जगहों पर मानव संसाधन से मलबा निकालवाने कहा है, जहां जगह तंग है। दरअसल नाला सफाई वर्ष में एक बार बारिश के पहले किया जाता था। आयुक्त ने अब साल मेंदो बार नाला सफाई करने का टास्क अधिकारी-कर्मचारियों को दिया है।

 आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि नाला सफाई ठीक से नहीं होने की वजह से कई जगह गंदा पानी जमा होता है। इससे न केवल आस पास का वातावरण दुर्गन्ध युक्त होता है, बल्कि पूरा क्षेत्र प्रदुषण की चपेट में होता है। गंदा पानी बहते रहने से किसी तरह की समस्या नहीं होती। वहीं बारिश के पहले सफाई के लिए समय कम मिलता है। आयुक्त मोनिका ने परमेश्वरी मंदिर के निकट और कृष्णा टाॅकिज रोड में चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दी।

 

मशीनरी संसाधन नहीं वहा मानव संसाध

खास बात यह है कि नाला की चैड़ाई कही 15-20 फीट है तो कही 5 फीट। ऐसे में पूरे नाला की सफाई जेसीबी या चेन माउन्टेन से करना संभव नहीं है। आयुक्त ने कम चैड़ाई वाले जगह की सफाई मानव संसाधन से कराने के निर्देश दिए है।

 

जाने कार्य योजना

आयुक्त के निर्देश पर वार्ड 2 व 3 में शीतला मंदिर से गांधी चैक वार्ड 13 व 14 में शीतला मंदिर से इस्पातनगर तक और वार्ड 37 जोरातराई बीएसपी बाउन्ड्रीवाल किनारे कुल 1.5 किलोमीटर मानव संसाधन से सफाई के अलावा वार्ड 20 एवं 21 अम्बेडकर स्कूल में बीएसपी मरोदा गेट तक, वार्ड 22, 23, 24 व 25 के अलावा 35 एवं 36 के सुभाष चैक अंतिम छोर तक कुल 4 किलोमीटर चैन माउन्टेन मशीन के अलावा वार्ड 27, 28, 30 एवं 31 में कुल 1.5 किलोमीटर नाला की सफाई जेसीबी से कराने कार्य योजना तैयार की गई है।

 

दूसरे दिन भी कटा वेतन

माॅर्निंग विजिट के दौरान लापरवाह कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश आयुक्त ने दिए है। लगातार दूसरे दिन अनुपस्थित पाने वाले कर्मचारियों में पंकज कुशवाहा, जय कुमार, जतीन बारले, देवेन्द्र पुरैना, बिसौहा राम सिन्हा, संतोष साहू, कुसुमलता साहू, टेकराम, विवेक रंगनाथ, राजेश गजेन्द्र, मनीष यादव, बृजेश कुमार, मोनिष तिवारी, टिकेन्द्र वर्मा, अल्ताफ मोहम्मद व मोहन यादव शामिल है।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

ताज़ा समाचार

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.