भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सालय ने दी जीवन की नई किरण: 80% अग्निदग्ध अंकिता कुमारी की प्रेरणादायक चिकित्सा यात्रा।

28408042025040519.jpg

भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के बर्न विभाग ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पित सेवा, चिकित्सकीय दक्षता और मानवीय संवेदना जब एक साथ कार्य करती हैं, तो असंभव को भी संभव किया जा सकता है। यह प्रेरणादायक कहानी है श्रीमती अंकिता कुमारी (बदला हुआ नाम) की, जिन्हें दिनांक 19 फरवरी 2025 को ऑक्सीजन एंबुलेंस द्वारा गंभीर स्थिति में सेक्टर-9 अस्पताल स्थित बर्न विभाग में भर्ती कराया गया। उस समय वे सेप्टिक शॉक में थीं, उनका रक्तचाप और ऑक्सीजन सैचुरेशन अत्यंत निम्न स्तर पर था। जैसे ही वे चिकित्सालय पहुंचीं, चिकित्सकों की टीम ने तत्परता से उनका उपचार प्रारंभ किया। कुछ ही दिनों में उनकी हालत स्थिर होने लगी और उनका ब्लड प्रेशर एवं ऑक्सीजन सैचुरेशन सामान्य स्तर पर आ गया।

Image after paragraph

श्रीमती अंकिता की स्थिति अत्यंत गंभीर थी क्योंकि उनका लगभग 80 प्रतिशत शरीर जला हुआ था और स्किन ग्राफ्टिंग के लिए शरीर के 10 प्रतिशत हिस्से से त्वचा निकाली गई थी। प्रारंभिक उपचार के बाद हाई-रिस्क कंसेंट लेकर पहला ऑपरेशन किया गया जिसमें उनके बाएँ हाथ से सड़ी हुई त्वचा निकाल कर स्किन ग्राफ्टिंग की गई। लगभग पाँच दिनों तक वे गहन संकट में रहीं, परंतु बर्न विभाग की विशेषज्ञ टीम ने प्रोटीन-युक्त पोषण, संक्रमण नियंत्रण, तथा सकारात्मक मनोबल बनाए रखने के प्रयासों से उनकी हालत को नियंत्रित किया। जिसके फलस्वरूप ग्राफ्टिंग प्रक्रिया सफल रही और धीरे-धीरे घाव भरने लगे व उनके स्वास्थ्य में सुधार आने लगा।

इसके पश्चात, 4 मार्च को दूसरा बड़ा ऑपरेशन किया गया जिसमें दाहिने हाथ, छाती और गर्दन पर स्किन ग्राफ्टिंग की गई। इस प्रक्रिया में स्किन बैंक की त्वचा का उपयोग करते हुए ‘सैंडविच तकनीक’ अपनाई गई, जिसके तहत मरीज की त्वचा और स्किन बैंक की त्वचा को बारी-बारी से लगाया गया, जिससे मरीज के शरीर का बड़ा क्षेत्र कवर किया जा सका। लगभग 15 दिनों के भीतर जहाँ ग्राफ्टिंग की गई थी और जहाँ से त्वचा निकाली गई थी, दोनों स्थानों पर घाव भरने लगे। इस प्रक्रिया से अंकिता का प्रोटीन लॉस और संक्रमण प्रभावी ढंग से नियंत्रित हुआ और वे अपने पैरों पर खड़े होकर चलने-फिरने में सक्षम हो गईं। यह देखकर उनके परिवार और बर्न विभाग की टीम में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।

यद्यपि, पीठ और पेट के हिस्सों के घाव अब भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए थे और शरीर में नई त्वचा निकालने की जगह उपलब्ध नहीं थी। ऐसी स्थिति में पहले से त्वचा निकाले गए स्थान से पुनः त्वचा निकालकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर स्किन ग्राफ्टिंग की गई—यह तीसरा बड़ा ऑपरेशन था। इस जटिल प्रक्रिया के बाद उनकी स्थिति स्थिर हो गई और जान का खतरा पूरी तरह टल गया। अंकिता अब न केवल अच्छी तरह खान-पान करने लगीं, बल्कि नियमित फिजियोथेरेपी से उनका शरीर भी सक्रिय हो गया।

श्रीमती अंकिता कुमारी ने स्वयं यह स्वीकार किया कि जब बड़े शहरों के अस्पतालों में उन्हें 75 प्रतिशत जलने की स्थिति में "अब आप नहीं बच पाएँगी" कहा गया, तब भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के बर्न विभाग ने उन्हें बचाने का पूरा विश्वास दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि यहाँ स्वच्छता, कार्यकुशलता, सेवा भावना और सकारात्मक दृष्टिकोण ने उन्हें जीने की प्रेरणा दी। जहां अन्य अस्पतालों में इलाज महंगा और अनिश्चित होता है, वहीं इस चिकित्सालय में सीमित खर्च में उच्चतम गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा उपलब्ध हुई। उनके बच्चों को माँ मिली, और पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस समूचे उपचार प्रक्रिया में अनेक विभागों का सामूहिक योगदान था। निश्चेतना विभाग (एनेस्थीसिया विभाग) की विभाग-प्रमुख व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वस्थ सेवाएं) डॉ. विनीता द्विवेदी के मार्गदर्शन में तीनों ऑपरेशनों के दौरान एनेस्थीसिया दी गई और उनकी टीम ने पूरी सजगता से अपना कार्य संपन्न किया। सर्जरी विभाग के प्रमुख व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर और उनकी टीम की सर्जिकल विशेषज्ञता के साथ-साथ बर्न यूनिट प्रमुख एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ उदय कुमार, प्लास्टिक सर्जरी विभाग से डिप्टी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ अनिरुद्ध मेने और एडवांस बर्न केयर विभाग, प्लास्टिक सर्जरी विभाग और सर्जरी विभाग के सदस्यों के नैष्ठिक प्रयासों ने हर कदम पर चिकित्सा की सटीकता और सुरक्षा सुनिश्चित की। मेडिसिन विभाग के प्रमुख व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. सौरभ मुखर्जी की टीम ने श्रीमती अंकिता के स्वास्थ्य की सतत निगरानी रखी और संक्रमण नियंत्रण से लेकर पोषण प्रबंधन तक की जिम्मेदारी निभाई। इस पूरी यात्रा के केंद्र में थे भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एम. रविंद्रनाथ, जिनके कुशल नेतृत्व और प्रेरणा से यह संपूर्ण कार्य संभव हो पाया। डिस्चार्ज के समय उन्होंने स्वयं अंकिता कुमारी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और पूरी टीम को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सराहा।   

श्रीमती अंकिता कुमारी ने अत्यंत भावुक होकर डॉ. रविंद्रनाथ को पुष्पगुच्छ भेंट किया और कहा कि यह चिकित्सालय न केवल जीवन रक्षक है, बल्कि विश्वास और उम्मीद का प्रतीक भी है। इस संपूर्ण प्रकरण ने यह सिद्ध किया है कि जब चिकित्सा सेवा में ज्ञान, समर्पण और मानवीय संवेदना का संगम होता है, तब चमत्कार केवल आशा नहीं, एक वास्तविकता बन जाता है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र का बर्न विभाग अब केवल एक चिकित्सा इकाई नहीं, बल्कि मध्य भारत के लिए जीवन की उम्मीद है—ऐसी उम्मीद जो हर जलते हुए सपने को फिर से जीने का अवसर देती है।

---------------------------

400050420251132271001180463.jpg
248200320250205211001091970.jpg

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.