भिलाई

भिलाई में अवैध कब्जेधारियों द्वारा धमकी असामाजिक तवों, गुंडागर्दी और अन्य को लाकर किया बवाल।

33115072025155951.jpg

भिलाई सम्पदा न्यालय के आदेश के अनुपालन में इनफ़ोर्समेंट विभाग, नगर सेवाएं विभाग बी एस पी की टीम द्वारा सेक्टर -2 में रोड के किनारे अवैध रूप से बने बॉस बल्ली हटाने का कार्य किया जा रहा था तभी HSCL कवाटर निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने कुछ साथियो के साथ आकर कार्यवाही कर रहे कर्मियों को भद्दी भद्दी गालिया, दुर्व्यहार करने लगा, घसीट घसीट कर मारने की धमकी तथा कार्यवाही में बाधा उत्पन्न किया तथा अवैध दूकानदारों को इनफ़ोर्समेंट विभाग के कर्मियों पर पत्थर चला कर मारने को कहा और उकसाया तथा वहा हिन्दू मुस्लिम वैमत्स्यस फैलाने लगा तथा कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की l इस व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी सेक्टर -6 भिलाई में कार्यवाही के दौरान इसी प्रकार उत्पात मचाया गया तथा कार्यवाही में बाधा उत्पन्न की गयी तथा शासकीय कर्मी जो की लोकसेवक के दायरे में आते है उन्हें गालीगलोच व देख लेने की धमकी दी गयी l जिसपर आहत होकर तत्काल घटना की सुचना श्रीमान आई ज़ी दुर्ग रेंज, श्रीमान कलेक्टर महोदय दुर्ग, श्रीमान एस एस पी महोदय दुर्ग तथा भिलाई इस्पात सयंत्र के उच्च प्रबंधन को दी गयी l बी एस पी द्वारा FIR दर्ज करने हेतु घटना की लिखित शिकायत भट्टी थाने में की गयी l श्रीमान एडिशनल एस पी (शहर ) श्री सुखनन्दन राठौड़ ज़ी तथा सी एस पी भिलाई नगर श्रीमान सत्यप्रकाश तिवारी ज़ी तथा भट्टी घाना प्रभारी श्री राजेश साहू ज़ी को भी अवगत कराया गया l ऑफिसर एसोसिएशन, भिलाई इस्पात सयंत्र के अध्यक्ष तथा सैफी चेयरमैन श्री एन के बांछोड़ ने घटना की निंदा की l

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

927101020251344111002439746.jpg

ताज़ा समाचार

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.