दुर्ग - आगरा में आयोजित ऑल इंडिया इंटीनेशन सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भिलाई के खिलाड़ी श्री प्रकाश राव ने पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 120 किलोग्राम वजन वर्ग समूह में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
वर्तमान में श्री टी.एस. प्रकाश राव बिलासपुर रेलवे मंडल में डिप्टी सीटीआई के पद पर कार्यरत है।
विदित हो कि श्री प्रकाश राव भिलाई छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान है एवं उन्होंने अपनी कप्तानी में लगभग 8 से 10 बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। साथ ही उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतकर दुर्ग भिलाई, छत्तीसगढ़ एवं भारत देश का नाम गौरवान्वित किया है।
विगत वर्ष नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारतीय टीम की ओर से भाग लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इनके इस उपलब्धि पर विभागाप्रमुख रेलवे मंडल प्रबंधक, सीनियर वाणिज्य प्रबंधक, (कोच) इकबाल अहमद एवं विभागीय सहकर्मी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.