होम / राजनांदगांव / दुर्ग जिले का महादेव एप प्रभारी किसे सौंपा गया था*।
राजनांदगांव
दुर्ग जिले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव द्वारा महादेव एप की कारवाही की शुरुआत मोहन नगर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया टेक्निकल समझदारी के लिए थाना प्रभारी वैशाली नगर श्रीवास्तव को इसकी जांच करने कहा टेक्निकल समझदारी पूर्ण किया गया, इसके बाद महादेव बेटिंग एप सट्टा के लिए सुपेला थाना में पदस्थ ASI रजनीकांत दीवान को पूरे दुर्ग जिला का प्रभारी बनाया गया, जिसमें आरोपियों को पकड़ने से लेकर आरोपियों से रकम वसूली के लिए कहा गया, पर रजनीकांत दीवान द्वारा कांग्रेस शासन में प्रोमशन लिस्ट अनुरूप मेरा भी है, जिसमें तत्काल प्रोमशन का लाभ लेते हुवे, कांग्रेस पार्टी का आभार माना, एक डायरी को भी रजनीकांत ने दबा कर रखा जब तक सुपेला थाना में पदस्थ रहा, वह डायरी एक महिला जो NGO के आड मे कई करोड़ों का घोटाला नौकरी और अन्य विभाग का लालच अनुरूप की जिसमें निगम अधिकारी सहायक राजस्व अनिल मेश्राम की शिकायत पर सोनिया गजभिए महिला के विरुद्ध पर कांग्रेस सरकार की मेहरबान पर लाखों रुपए नौकरी के नाम से धोखा धडी करने वाली महिला को इसलिए तत्कालीन ASI रजनीकांत ने इसलिए बचाया क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री के करीबियों द्वारा लगातार फोन कर रजनीकांत दीवान को बड़ी बड़ी ऑफर मिली होगी।
रजनीकांत दीवान करता है , सुपेला थाना प्रभारी की फोटो कॉपी,रजनीकांत दीवान वर्तमान गृह मंत्री विजय शर्मा के जिले में पदस्थ होकर अपनी कार में राजपत्रिक अधिकारी जैसा गाड़ी में बत्ती लगाकर चौकी प्रभारी बनते हुए, लोहरीडीह की घटना में सबसे पहले बल का प्रयोग किया गया, गांव वालो ने पत्रकारों को पूरी बात बताई लोहरीडीह कि घटना में निर्दोष गांव वालो पर जबरन लाठी चार्ज किया गया उस वक्त अभिषेक पल्लव sp कवर्धा थे, पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज को भी रजनीकांत दीवान की शिकायत की गई परन्तु राजनांदगांव सीएसपी कार्यालय में रजनीकांत के चहते अधिकारी द्वारा रजनीकांत को बचाने पूरा जोर लगा दिया पुलिस महानिरीक्षक की आवेदक द्वारा दी शिकायत की आवेलना करते हुए,I G के पत्र को नकार दिया है , वही गांव में अवैध शराब, अवैध कबाड़ छेत्र में जोर शोर से चालू किया गया रजनीकांत दीवान द्वारा जैसा कि सुपेला में रहकर अंजाम दिया गया था।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.