छत्तीसगढ

बालोद क्षेत्र में सावधान फर्जी पत्रकारों से सावधान।

73705012026130248.jpg

जिला बालोद स्वपना माधवानी की रिपोर्ट , पत्रकारिता समाज का चौथा स्तंभ मानी जाती है जिसका उद्देश्य बिना किसी स्वार्थ के शासन प्रशासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना होता है और जन समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाना होता है लेकिन वर्तमान समय में कुछ लोग पत्रकारिता के नाम पर फर्जी तरीके से अवैध वसूली का धंधा कर रहे हैं। गुण्डरदेही विकासखंड में कई ऐसे पत्रकार सक्रिय हैं जो खुद को नामी, गिरामी और अखबारों और टीवी चैनलों का रिपोर्टर बताकर अपने वाहनों पर प्रेस लिखवा कर भ्रमण करते हैं और लोगों से जबरन पैसे वसूलते हैं, इन फर्जी पत्रकारों द्वारा विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में किसानों को निशाना बनाया जाता है खेतों में लगे पेड़ों की कटाई करने वाले किसानों को यह कहकर डराया जाता है कि यह अवैध है और उन पर कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर उनसे पेड़ों की असली कीमत से भी अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं, एवं कुछ ऐसे पत्रकार भी है जो बाहर से आते हैं *दूसरे जिला दूसरे ब्लॉक से आकर के आरामिल मिलारो एवं पंचायत में जाकर के सरपंच सचिव को डराते धमकाते हैं और लंबी मोटी रकम की मांग करते हैं* जिसे न देने पर अधिकारियों को आरामिल में भेज देते हैं जहां पर कुछ न मिलने पर स्वयं वहां से भाग जाते हैं जिससे अधिकारियों का समय नष्ट करते हैं और वहीं दूसरी ओर सरपंच सचिव को आरटीएस लगाने की धमकी देते हैं इस तरह बाहर से आए हुए पत्रकारो को अपने स्तर में रहकर कार्य करना चाहिए अपने जिला या अपने ब्लॉक में कार्यरत होना चाहिए ना की इस तरह का धंधा चलना चाहिए ऐसे पत्रकारों के कारण अच्छे पत्रकारों की छवि धूमिल होती है।और न इतना ही नहीं कुछ लोग फर्जी धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी बनाकर आरामिल लकड़ी चिराई केंद्र, ईट भट्ठा, ठेकेदार, मुरूम रेत परिवहन व्यवसायियों से भागवत कथा जयंती या प्रवचन के नाम पर चंदा वसूल कर रहे हैं, हमारे पास ऐसे दो-चार फर्जी पत्रकारों के नाम मौजूद है जो इस तरह की गतिविधियों में शामिल है और इससे ईमानदार पत्रकारों की छवि को नुकसान पहुंच रहा है हम आम नागरिकों से अपील करते हैं कि ऐसे लोगों से सावधान रहें उनसे पहचान पत्र (ID) दिखाने को कहें और उनके झांसे में ना आए एवं बाहर से आए हुए पत्रकारों का आईडी कार्ड थाने में जमा करवाए सावधान रहें सतर्क रहें।

-
473121120250707251000700486.jpg

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

848121120250706301000700486.jpg

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.