नृत्य, गीत-संगीत और रंग-बिरंगे परिधानों से सजी महफ़िल।
तालपुरी। तालपुरी महिला समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीज मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास और नए थीम के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना, आरती एवं भजन से हुई।
---
प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग – जूनियर, सीनियर और सुपर सीनियर।
महिला समिति में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मंच प्रदान करने हेतु प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया—
जूनियर ग्रुप – तीज क्वीन का ताज हिमानी सिंग के सिर सजा, फर्स्ट रनरअप कविता सिन्हा एवं सेकंड रनरअप श्रद्धां बेतुले रहीं।
सीनियर ग्रुप – तीज क्वीन आशा वड़वाड़े बनीं, जबकि फर्स्ट रनरअप नीलू शर्मा एवं सेकंड रनरअप ज्योति दवंडे रहीं।
सुपर सीनियर ग्रुप – सुपर तीज क्वीन का ताज श्यामली मुख़र्जी को मिला, फर्स्ट रनरअप रीता चौहान एवं सेकंड रनरअप वकुला राव रहीं।
---
प्रतियोगिता के तीन राउंड।
1. फ्री स्टाइल राउंड – प्रतिभागियों ने अपनी पसंद के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
2. दिया लेकर चलना – दीप लेकर “राम आएंगे” गीत पर महिलाओं की थिरकन से पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
3. प्रश्नोत्तर राउंड – निर्णायकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ दिए।
---निर्णायक मंडल एवं अतिथि
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. राखी राय (राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भरतनाट्यम नृत्यांगना), विशेष अतिथि ममता राव (दिन बंधु सेवा समिति अध्यक्ष एवं नृत्यांगना) और सीमा सिंह (समाजसेविका एवं उद्घोषिका) रहीं। इन्होंने ही निर्णायक की भूमिका निभाई।
अध्यक्ष का संबोधन।
समिति की अध्यक्ष अधिवक्ता रेखा सिंह ने कहा—
“तीज का यह सुंदर त्योहार व्रत और पूजा के साथ रंग-बिरंगे परिधानों, मेहंदी की खुशबू, झूलों की मस्ती और गीत-संगीत से सजी महफिल का प्रतीक है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि जैसे तीज में हम अपने तन मन को सजाते-संवारते हैं, वैसे ही हमें अपने मन को भी प्रतिदिन प्यार, अपनापन और मुस्कान से सजाना चाहिए।”
--- तीज क्वीन की प्रतिभागिता रही
इस अवसर पर श्रद्धां बैतूले, बबिता केला, हिमानी सिंह, कविता सिन्हा, दिया साहू, प्रियंका सिंह, माधुरी त्रिपुड़े, पम्मी साहू, रेणुका पटेल, सरला श्रीवास्तव, सुशीला सूर्यवंशी, जयश्री फुले, लता साहू, अनीता सिंह, गौरी देवांगन, ममता मिश्रा, आशा वरवाड़े, ज्योति डवांडे, वकुला देवी,भावना मनी, नीलू शर्माजी,रीता चौहान, सीमा देवांगन, कृतिका साव, कंचन सक्सेना श्यामली मुखर्जी, सरोज सिन्हा, निर्मला शैलेन्द्र सहित अनेक महिलाओं ने एकल एवं समूह नृत्य में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
---
संचालन एवं आभार
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीतू साहू, आशा जानी एवं महिमा ढोबले ने किया।
स्वागत भाषण – सरोज तिवारी ने दिया।
धन्यवाद ज्ञापन – मोना सिंह ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में धनेश्वरी शर्मा, माला यादव, रेखा मालवीया, मनोरमा सिंह, ममता शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.