दुर्ग भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार एवं भाजपा भिलाई जिला के सहमति से तिरंगा यात्रा 2025 *हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी चरोदा मंडल के अध्यक्ष गौरी शंकर के नेतृत्व में साईं मंदिर चरोदा से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ अहिवारा क्षेत्र के विधायक डोमनलाल कोसेवाडा ने किया इस तिरंगा यात्रा में जिले के तिरंगा यात्रा प्रभारी बृजेश बीजपुरिया जी सह प्रभारी श्रीमान राजू श्रीवास्तव जी, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष खिलावन साहू जी विधायक प्रतिनिधि श्रीमान सतीश साहू जी, दिलीप पटेल जी, चरोदा मंडल के अध्यक्ष ए गौरीशंकर जी रेलवे यूनियन के प्रमोद शर्मा, ब्राह्मण समाज के प्रमुख श्रीमती सरस्वती मैडम प्रमुख रूप से उपस्थित थे, यह तिरंगा यात्रा रेलवे कॉलोनी से होते हुए चरोदा मार्केट से होते हुए हनुमान मंदिर बस स्टैंड मै समापन किया गया! अतिथियों ने हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा पर अपने विचार रखें इस तिरंगा यात्रा में चरोदा मंडल अध्यक्ष ए गौरी शंकर चरोदा मंडल के संयोजक एवं सदस्य टी रमन्ना, वेद प्रकाश पांडे, सुजाता डोंगरे, उप नेता प्रतिपक्ष चंद्र प्रकाश पांडे महामंत्री राजेश कुमार मौर्य श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर एवं परमजीत सिंह, एम अरुण, प्रमिला टांडी, शिव पटनायक, अश्वनी जोशी, मनोज पाठक, पार्षद संजय यादव, छाया पार्षद एवं साइ सेवा समिति के प्रमुख जी राम रेड्डी , राजू चौबे, अभय चौबे, पार्थो बाग साथ ही रिहाना बेगम, सुमित शर्मा प्रसुन बनर्जी, रीति वर्मा सरिता ठाकुर, कुसुम साहू, रेखा साहू, सनातन ठाकुर, पुन्नू पांडे ,रेचल मशी, सुजाता डोंगरे, किशोर साहू, आशा यादव, बलजीत कौर धीरेंद्र प्रसाद, टी श्रीनिवास नानाजी, वासु, दुबे, प्रसाद राव, संतु, पुजारी तिवारी जी एवं भारी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं प्रबुद्ध जन इस तिरंगा यात्रा में उपस्थित हुए इस तिरंगा यात्रा के पहले विधायक आहिवारा राजमहंत डोमनलाल कोसेवाडा जी के जन्मदिन के अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर जन्मदिन के उपलक्ष में चरोदा मंडल एवं साईं शिरडी सेवा समिति चरोदा द्वारा एक पेड़ मां के नाम वतन को समर्पित करते हुए 51 पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा का शपथ लिया वृक्षारोपण कार्यक्रम पश्चात केक काटकर विधायक जी का जन्मदिन मनाया गया! कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी समाज की महिलाओं ने विधायक जी को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें बधाई दी कार्यक्रम में भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं साईं सेवा समिति के लोगों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.