भिलाई

थाना भिलाई भट्टी पुलिस एवं CISF इकाई बीएससी भिलाई की चोर के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही।

73421032025153328.jpg

 

Image after paragraph

 

 

 आरोपी द्वारा कूट रचित गेट पास के सहारे भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रवेश का RMP-3 एरिया से 530 kg लोहा हैमर को कार में छुपा कर ले जाने के दौरान पकड़ा जाना।

 आरोपी के कब्जे से 29 नग लोहा हैमर के टुकड़े घटना में प्रयुक्त वाहन कार तथा बीएसपी कूटरचित गेट पास को किया गया जप्त।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर श्री सुखनंदन राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र अंतर्गत में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाकर चोरी की अपराधों में शीघ्र कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में स्थानीय थाना भिलाई भट्टी पुलिस एवं सीआईएसफ यूनिट बीएसपी भिलाई की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही किया गया। दिनांक 20/03/ 2025 के सुबह 7:00 करीबन वाहन हुंडई कार क्रमांक CG 07 M 4863 बोरिया आउट गेट से बाहर निकालने के लिए आई उक्त कार को CISF बल सदस्यों द्वारा रोक कर गहनता से चेक करने के दौरान पाया गया कि कार की पिछली सीट के नीचे गुप्त केवीटी बना हुआ है जिसमें स्क्रैप हैमर लोहा भरा हुआ पाया गया। कार चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम आकाश कुहीकर निवासी अर्जुन नगर भिलाई का रहने वाला बताया। जिसके सत्यापन हेतु बीएसपी प्लांट का गेट पास को चेक करने पर उक्त गेट पास में आरोपी का फोटो लगा हुआ और अन्य के नाम से गेट पास बना हुआ पाया गया, अन्य व्यक्ति के नाम का गेट पास को कुट रचित कर छल करने के प्रयोजन से फर्जी गेट पास तैयार कर असली गेट पास के रूप में प्रयोग कर आरोपी द्वारा संयंत्र के अंदर प्रवेश किया गया। आरोपी आकाश कुहीकर के द्वारा अपने अन्य साथी नंदू वर्मा नामक व्यक्ति के साथ मिलकर योजना बनाकर बीएसपी का फर्जी गेटपास तैयार कर इस गेट पास के सहारे वाहन कार को संयंत्र के अंदर प्रवेश किया गया। आरोपी द्वारा संयंत्र के अंदर आरएमपी-4 एरिया के पास पड़े हुए 29 नग लोहे के हैमर टुकड़ा वजनी करीबन 530 किलोग्राम को चोरी की नीयत से कार में बनी गुप्त कैविटी में छुपा कर संयंत्र से बाहर ले जाने के दौरान वाहन कार सहित आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 29 नग लोहे का हैमर वजनी 530 KG कीमती 15900/-रुपए, घटना में प्रयुक्त वाहन हुंडई कार क्रमांक CG 07 M 4863, संयंत्र के भीतर प्रवेश करने का कूटरचित बीएसपी गेट पास को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना भिलाई भट्टी में अपराध क्रमांक 32/2025 धारा 303(2), 319(2), 336(2), 336(3), 340(2) BNS एवं 25,26 सुरक्षा अधिनियम अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार आरोपी आकाश कुहीकर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना CISF यूनिट BSP भिलाई एवं थाना भिलाई भट्टी के निरीक्षक राजेश साहू, सउनि भारत चौधरी , प्र.आर. पुरषोत्तम साहू, गुरजीत सिंह, आरक्षक अखिलेश मिश्रा, अमित सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 

 *नाम आरोपी -* आकाश कुहीकर पिता स्वर्गीय ईश्वर कुहीकर उम्र 31 वर्ष पता- मकान नम्बर 36, अटल आवास, अर्जुन नगर, कैम्प 01, भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग

400050420251132271001180463.jpg
248200320250205211001091970.jpg

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.