भिलाई

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान/विदाई समारोह।

75704032025125957.jpg

   भिलाईदिनांक-03.03.2025 को नियंत्रण कक्ष, भिलाई नगर में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 1-उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय पुंढीर, 2- उप निरीक्षक श्री राजकरण सिंह, 3-प्रधान आरक्षक 1240 परसराम सिन्हा, 4-प्रधान आरक्षक 624 नीलकंठ नेताम का सम्मान/विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, भापुसे., पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का पुष्पगुच्छ दिया जाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने लगभग 35 से 40 वर्ष के सेवा के अपने अनुभव का साझा किये। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, भापुसे. द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि आप सभी सेवानिवृत्त हो रहे है, आपके पुलिस विभाग में पूर्ण क्षमता से इतने वर्षो तक किए गए कार्य के लिए मैं आपकी प्रशंसा करता हूँ और पुलिस विभाग की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हू उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने जो अनुभव साझा किए है, और उन्होंने जो बात कही है वह पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्वरूप है। हम सभी एक परिवार के रूप में है और जब कभी भी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों को हमारी आवश्यकता होगी हम सदैव मदद् के लिए तत्पर रहेगें। श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, भापुसे. द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/ कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला-दुर्ग, श्री अभिषेक झा अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला दुर्ग, सुश्री ऋचा मिश्रा अति.पुलिस अधीक्षक (यातायात) जिला दुर्ग, श्री चिराग जैन, भापुसे. नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री राहुल बंसल, परि. भापुसे, श्री सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री हरीश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, श्री चंद्र प्रकाश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) जिला दुर्ग, श्री एलेक्जेंडर किरो, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला दुर्ग, श्री सदानंद विंध्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) जिला दुर्ग श्री हेमप्रकाश नायक उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) जिला दुर्ग एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, जिला दुर्ग तथा जिला विशेष शाखा, नियंत्रण कक्ष, आईयूसीएडब्ल्यू तथा रक्षित केन्द्र, दुर्ग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Image after paragraph

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

ताज़ा समाचार

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.