भिलाई

बीएसपी निदेशक प्रभारी ने डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी 2024-25 की विजेता टीमों को सम्मानित किया।

67927022025150404.jpg

डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी 2024-25 में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की टीमों को 25 फरवरी 2025 को इस्पात भवन में संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। “सेल में सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन-आगे की राह” विषय पर युवा प्रबंधकों के लिए आयोजित निदेशक प्रभारी ट्रॉफी 2024-25 के विजेताओं को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशकों ने बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया। 

निदेशक प्रभारी व कार्यपालक निदेशकों ने डीसीटीवाईएम 2024-25 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सहायक महाप्रबंधक (ए एंड डी) सुश्री स्वाति प्रदीप, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री अवनीश दुबे और सहायक प्रबंधक (एमएम) श्री स्टीविन जॉर्ज की टीम के साथ-साथ क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-2) श्री पी संतोष कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस 2) श्री अनु पी और प्रबंधक (एसएमएस-2) श्री सौरभ कुमार पटेल की टीम तथा सहायक महाप्रबंधक (ओ एंड एम) सुश्री राखी तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक (बीआरएम) श्री राजुल कुमार पाण्डेय और वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-3) श्री श्वेत कुमार मिश्रा की टीमों को सम्मानित किया।      

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार उपस्थित थे। साथ ही महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) श्री संजीव श्रीवास्तव सहित मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों ने भी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा यह हमारे कर्मचारियों की टीम वर्क और समर्पण का ही परिणाम है कि पुरस्कार विजेताओं ने संगठन को गौरवान्वित किया है। श्री दासगुप्ता ने कहा कि मैं सभी पुरस्कार विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि जीत का यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा।  

डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी 2024-25 की विजेता टीम एमटीआई, रांची में आयोजित होने वाली सेल स्तरीय प्रतियोगिता “चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25” में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करेगी।  

डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी 2024-25 हेतु कुल 15 टीमों ने अपने तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए थे, जिनमें से 14 टीमों ने 1 और 2 फरवरी 2025 को चयन समिति के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा प्रबंधकों को प्रोत्साहित करना, प्रबंधन अवधारणा और उनके आत्मविकास को बढ़ावा देना है।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

927101020251344111002439746.jpg

ताज़ा समाचार

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.