भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं , प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध आज भी कार्यवाही जारी रही।प्रवर्तन विभाग द्वारा आज सेक्टर-2, सड़क-15बी जो कि बी एस पी कर्मी को आबंटित हो गया था, अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर आबंटी को सुपुर्द कर दिया गया।दूसरा आवास सेक्टर-03, सड़क-10 आवास को अवैध कब्जे से खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय को सुपुर्द किया गया।उक्त आवास लाइसेंस में अलॉट हो गया है । सेक्टर-5, सड़क-06, के दो आवास को अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर पार्शियल डिमोलिशन कर दिया गया तथा खिड़की दरवाजे निकाल दिया गया। विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल चार बी एस पी आवास खाली करवाया गया तथा आज कुछ भू माफियाओं को प्रवर्तन विभाग द्वारा नोटिस सर्वे कर तीन दिवस के भीतर बी एस पी भूमि खाली करने को कहा गया है ।इस फाइनेंशियल ईयर में प्रवर्तन विभाग द्वारा अभी तक 756 आवास अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाया जा चुका है ।संपदा न्यायालय के आदेशानुसार कुल 316 डिक्री execute किया गया है ।।प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों, दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगा तथा आवश्यकता अनुसार इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा ।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.