*भिलाई टाउनशिप में बढ़ते अतिक्रमण एवं अवैध रूप से किए जा रहे व्यवसाय पर नियत्रंण हेतु माननीय संपदा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 20 जनवरी, 2025 को कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की उपस्थिति में नगर सेवाए, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सेक्टर 06 ‘‘ई ’’ मार्केट भिलाई के अवैध कब्जा धारियों के बेदखली की बड़ी कार्यवाही की गयी*
सेक्टर 06 के ‘‘ई ’’ मार्केट के सामने के गुजरने वाले व्यवस्तम सड़क पर ई मार्केेट के आस-पास अनेक अवैध गुमटिया स्थापित हो गयी थी। योजना बध्द ढंग से किए गए इन अतिक्रमणों से न केंवल यातायात प्रभावित होता था वरन ‘‘ई ’’ मार्केट में आने वाले लोगों के पास पार्किग की कोई जगह नही बची थी इसी मार्ग पर संयंत्र के सी एस आर द्वारा संचालित नि:शुल्क चिकित्सालय एवं एम.जी.एम. स्कूल के स्थित होने के कारण स्कूली बच्चों सहित स्कूल बस का आवागमन बाधित हो रहा था। इन सब समस्याओं के निवारण हेतु प्रवर्तन अनुभाग भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कार्यपालक मजिस्टे्रट एवं पुलिस बल की मौजूदगी में बड़ी कार्यवाही करते हुए समस्त अवैध कब्जाधारियों को आधे घंटे की मोहलत देकर 30 से अधिक ऐसे कब्जाधारी जिन्होने अपना स्ट्रक्चर नही हटाया उसे जे.सीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया । अवैध कब्जे की पुनरावृत्ति रोकने अवैधकब्जा धारियों द्वारा पाटे गए कच्ची नाली को पुनः खुदाई कर बनाया गया । समस्त कार्यवाही को रिकार्ड किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द किए जा रहे कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों द्वारा बेदखली कार्यवाही का विरोध करते हुए बेदखली की कार्यवाही को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास करते हुए प्रवर्तन अनुभाग के कार्मिकों सहित कार्यपालक मजिस्टे्रट के साथ विवाद किया गया । विदित हो कि भिलाई टाउनशिप में मार्केट एवं प्रमुख मार्गो के किनारे अवैध गुमटी पर व्यापार हेतु जगह मुहैया कराने का व्यवसाय संगठित व्यापार के रूप में किया जा रहा है। अपने व्यवसाय को संरक्षित करने स्वयं को किसी राजनैतिक दल से संबंधित होने का हवाला देकर प्रशासन के अधिकारियों पर बेजा दबाव बनाने का लगातार प्रयास किया जाता रहा है। अवैध कब्जाधारियों की बसाहट एवं उनके ठेला खोमचा को सुरक्षित रखने की आड़ में बड़े पैमाने पर उगाही का कार्य संगठित रूप से किया जा रहा है। ऐसे अवांछित कार्यो में संलग्न लोगो द्वारा किसी भी क्षेत्र में किए जाने वाले बेदखली की कार्यवाही का विरोध किया जाता है।
इस कार्यवाही से ‘‘ई ’’ मार्केट के आबंटित व्यापारियों ने बेदखली की कार्यवाही पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए नगर सेवाए विभाग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित), के अतिरिक्त जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री वासुमित्र दीवान, थाना प्रभारी थाना कोतवाली श्री प्रशांत मिश्रा, यातायात निरीक्षक श्री के. बी. नागे सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। साथ ही विभागीय संसाधनों में जे.सी.बी., टेक्ट्रर ट्राली, जीप, मालवाहक सहित अन्य साजो समान के साथ लगभग 100 लोगों की टीम बेदखली कार्यवाही में शामिल थी।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.