भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं, जन स्वास्थ्य विभाॉग द्वारा टाउनशिप के देशी तथा अंग्रेजी दारु भट्टी, सिविक सेंटर के आसपास में विशेष स्वच्छता अभियान ‘ऑपरेशन जानी दुश्मन ’ के तहत साफ सफाई किया गए ।

इसी क्रम में आज महाप्रबंधक (पीएचडी, प्लानिंग एवं कोऑर्डिनेशन) के के यादव भी देशी अंग्रेजी दारु भट्टी, सिविक सेंटर पहुंच कर साफ सफाई के काम का जायजा लिया , विदित हो कि टाउनशिप क्षेत्र का एक मात्र देशी अंग्रेजी दारू भट्टी होने के वजह से प्रातिदिन यहाँ हजारो की संख्या मे दारु प्रेमी यहाँ दारु पीने पहुंचते है l साथ ही देशी अंग्रेजी दारु भट्टी के बगल मे चखना सेंटर का अस्थाई निर्माण किया गया है तथा कई ठेले भी लगते हसि lप्रातिदिन दारु पीने वाले वहाँ से प्लास्टिक का पाउच, गिलास, चिप्स खरीदते है ओर प्लास्टिक को यत्र तत्र फेक देते है, बड़ी मात्रा मे पीने हेतु आने वाले लोगो के कारण यहाँ चारो तरफ झिल्ली, पन्नी, पानी का पाउच का भरमार चारो तरफ रहता है जो की सेंट्रल एवेन्यू तथा रोड नंबर -05 से भी साफ साफ दीखता है l आज इस देशी अंग्रेजी भट्टी तथा आस पास से कुल तीन ट्रेक्टर झिल्ली, पन्नी वहाँ से सफाई मित्रो द्वारा हटाया गया तथा साफ सफाई की गयी l आगे भी ये अभियान जारी रहेगा l कई बार इन चखना सेंटर वालो को पाउच, प्लास्टिक गिलास का उपयोग करने से मनाही की गयी है तथा समझाइश भी दिया गया है l बताया जाता है की अधिकाश चखना सेंटर अवैध हैl इन चखना सेंटर के कारण पुरे सिविक सेंटर, भिलाई क्लब के सामने मैदान मे प्लास्टिक के गिलास, झिल्ली, पन्नी, पाउच यत्र तत्र बिखरे पड़े रहते है l स्वच्छता अभियान के जरिए बीएसपी साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जन-भागीदारी बढ़ाने का प्रयास कर रही है. बी एस पी ने अपील की है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सहयोग करें. साथ ही जितना हो सके कचरा को इधर उधऱ ना फेंके.जो भी सफाईकर्मी हमारे आसपास हैं,उनको कचरा देवे l
इस अभियान के तहत विभिन्न सडको,रोड के किनारों से डंप हटाए जा रहे हैं, विभिन्न सेक्टर्स मे झाड़ियों की कटिंग की जा रही है । तथा सड़क किनारे पर ठेले विक्रेताओं के फैलाये कचरे को भी हटाया जा रहा है।
महाप्रबंधक(पीएचडी, प्लानिंग तथा कोऑर्डिनेशन ) के के यादव ने बताया कि आगामी समय में यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट के कार्यों को टाउनशिप में और भी बेहतर बनाया जाएगा ताकि भिलाई टाउनशिप देश के स्वच्छतम शहरों की श्रेणी में शामिल हो सके। नागरिकों से सड़कों और बैक लेन में झिल्ली, पन्नी तथा कचरा न फेंकने की अपील की, साथ ही आज से टाउनशिप मे डेंगू नियंत्रण सर्वे की समाप्ति की घोसणा किया l इसके साथ ही बताया की आज से सर्वे कार्य बंद कर दिया गया है किन्तु पेस्ट कण्ट्रोल कार्य जारी रहेगा l
स्वच्छता अभियान में महा प्रबंधक (पीएचडी, प्लानिंग तथा कोऑर्डिनेशन ) के के यादव,पीएचडी विभाग के सहायक महाप्रबंधक रमेश कुमार गुप्ता,उपप्रबंधक मिलिंद कुमार बंसोड, निरीक्षक शरत दीप, आदि अधिकारीगण, कर्मचारी गण सहित सफाई मित्र उपस्थित थे।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.