थाना नेवई क्षेत्र की घटनाआरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यू डिशियल रिमाण्डय पर भेजा गया प्रार्थी नीरज आडिल निवासी मिनी माता पारा नेवई जो दिनांक 14/11/2025 को मजदूरी काम करने भिलाई नगर क्षेत्र गया था, वापस आते समय सामान खरीदने के लिये यह अपनी टॉरनेटो सायकल को मैत्री गार्डन के सामने टंकी मरोदा में दोपहर करीबन 02/00बजे खडी किया था सामान खरीदकर वापस करीबन 14/30 बजे आया तो देखा कि इसकी *टॉरनेटो सायकल फिरोजी कलर का जिसका फ्रेम नं Y23J 9096 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 4000 रूपये खडी स्थान पर नही था जिसे कोई अज्ञात चोर इसकी सायकल को चोरी कर ले गया है* उपरोक्त घटना के संबंध में प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध *थाना नेवई में दिनांक 16/11/2025 को अपराध क्रमांक 366/25 धारा 303(2) BNS का* अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना क्रम में माल मुल्जिम की पता तलाश के दौरान मुखबिर सूचना पर *संदेही अजय विश्व कर्मा उर्फ जय तथा डोमन यादव को मैत्री बाग गार्डन के पास थाना स्टाफ एवं एसीसीयू टीम के सहयोग से पकड़ा* जाकर पूछताछ की गई, जो नेवई क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्रो से घूम घूम कर सायकल चोरी कना स्वीकार किये। आरोपियो की निशानदेही पर बैकुंठधाम मंदिर जाने वाले रोड पर कचरा डम्प के सामने उपरोक्त् चोरी की सायकलो को छिपाकर रखे *आरोपी जय उर्फ अजय विश्वैकर्मा से 16 नग एवं आरोपी डोमन यादव से 14 नग विभिन्नन माडलो के विभिन्नो स्थासनो से चुराये गये पुरानी सायकल कुल 30 सायकल जुमला कीमती करीबन 1 लाख 9 हजार* को विधिवत जप्त किया गया। *आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई उनि कमल सिंह सेंगर सउनि निगम पात्रे, प्र.आर. 1557 नंदलाल सिंह आर. 1595 शाहबाज खान 1603 रवि बिसाई एवं एसीसीयू टीम का योगदान उल्लेखनीय रहा ।
गिरफ्तार आरोपी
1. अजय विश्ववकर्मा उर्फ जय उम्र 22 वर्ष हाउसिंग बोर्ड छावनी
2. डोमन यादव उम्र 19 साल पता श्रमिक नगर थाना जामुल जिला दुर्ग
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.