होम / छत्तीसगढ / *दुर्ग संभाग अध्यक्ष अनुरुध वर्मा ने महादेव सट्टा एप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
छत्तीसगढ
अजीत जोगी युवा मोर्चा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम ने लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने व अवैध शराब ,जुआं ,गांजा पर रोक लगाने गृह मंत्री विजय शर्मा जी के बंगले पहुंचकर सौंपा ज्ञापन।
आज अजीत जोगी युवा मोर्चा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम ने युवा दुर्ग संभाग अध्यक्ष अनुरूध वर्मा व कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर सिविल लाइन स्थित उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा जी के बंगले पहुंच ज्ञापन सौंपा है। शमसूल आलम ने कहा कि हाल ही में प्रदेश में आय दिन चाकूबाजी अवैध गांजा दारू की बिक्री आम बात हो गई है गृह मंत्री के प्रभार क्षेत्र राजनांदगांव संस्कारधानी से संस्कार बिल्कुल गायब होता दिखाई दे रहा है पिछले कुछ दिनों में ही लगभग चाकू बाजी मर्डर और हॉफ मर्डर जैसी घटनाएं घट रही है लूट पाट चोरी की घटनाएं आम हो गई है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं आम आदमी का परिवार के साथ निकालना दूभर हो गया है , छत्तीसगढ़ के आंतरिक क्षेत्रों पर भी अपनी पैनी नजरों से लॉयन ऑर्डर मेंटेन करने हेतु कठोर कदम उठाने की कृपा करे व दोषियों पर सख्त कार्यवाही करें आबकारी विभाग पहले से ई ओ डब्ल्यू की जांच दोषी पाए अधिकारियों को सहायक आबकारी आयुक्त बना दिया गया है साथ ही लोकेशन ऑफिसर अभिरंजन मिलकर अवैध दारू का खेला जिले में चला रहे हैं और प्रदेश में भी इसी तरीके का खेल चल रहा है जिन्हें हटाकर जिले में सही अधिकारी लाया जाए।
दुर्ग संभाग अध्यक्ष अनुरुध वर्मा ने कहा कि जुआं खासकर महादेव सट्टा एप में युवा लिप्त हो चुके हैं ,छोटे छोटे छात्रों को आज जुएं की लत लग चुकी है ,धर्मनगरी कहे जाने वाले डोंगरगढ़ में सट्टा चौक चौक पर दुकान लगाकर लिखा जा रहा है तत्काल प्रभाव से दोषियों पर कार्यवाही करें साथ ही महादेव सट्टा एप के संचालक सौरभ चंद्राकर व रवि उप्पल को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करें
शमसूल ने कहा सरकारी विभागों से लेकर निगम के कर्मचारियों तक का वेतन रोक दिया गया है जिससे उनका परिवार चिंतित है व आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है कृपा कर उन्हें उनका वेतन दिलवाने की कृपा करें ।राजधानी रायपुर में देर रात क्लब चलाए जा रहे हैं जिसमें युवाओं के साथ साथ युवतियों का आना लगा रहता है युवतियां नशे में धुत होकर गाड़ी चलाती है किसी भी अप्रिय घटना घटने से पूर्व प्रदेश के समस्त क्लब बार को समय से बंद करवाने व होटल क्लब बार संचालकों पर कार्यवाही करने की मांग की है ,गृह मंत्री जी बंगले के अधिकारियों उनकी अनुपस्थिति में ज्ञापन लिया साथ ही तत्काल प्रभाव से कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।रायपुर सिविल लाइन थाने का पूरा अमल उपस्थित था ।इस अवसर पर अजीत जोगी युवा मोर्चा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसूल आलम के साथ दुर्ग संभाग अध्यक्ष अनुरुध वर्मा ,रायपुर जिलाध्यक्ष मँसू निहाल,बालोद जिले से मिलाप बघेल,डोंगरगढ़ विधानसभा से नमन पटेल, व भिलाई से मनोज कुर्रे, श्याम विश्वकर्मा ,आदि उपस्थित रहे।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.