उत्कृष्ट वरिष्ठ आरक्षकों को किया गया पुरुस्कृत
-0-
दिनांक 07.06.2025 को वरिष्ठ आरक्षकों के अनुसंधान संबंधी प्रक्षिण का समापन समारोह आयोजित था जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री विजय अग्रवाल भा.पु.से. उपस्थित थे। दिनांक 03.06.2025 से 07.06.2025 को जिला दुर्ग में पदस्थ वरिष्ठ आरक्षकों की अनुसंधान संबंधी प्रक्षिक्षण सह-कार्यशला का 5 दिवसीय आयोजन पुलिस नियंत्रण कक्ष, सेक्टर-6 भिलाई नगर में आयोजित किया गया है, जिसमें व्यख्याता वरिष्ठ वैज्ञानिक तकनीकि अधिकारी एफ. एस.एल. मिलाई डॉ. मोहन पटेल, श्री अजीत यादव सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक एवं श्री राकेश जोश सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम सूचना पत्र लेख करने से लेकर माननीय न्यायालय में चलान पेश करने तक के मुख्य उद्देश्य की बारीकियों को समझाते हुए छोटे-छोटे प्रकरणों को बी.एन.एस की धारा में कार्यवाही किये जाने हेतु तथा मारपीट के प्रकरण, साधारण चोट, गंभीर चोट एवं प्राण घातक चोट की प्रारंभिक जानकारी, प्रकार सूचना की प्राप्ति तथा प्रथम सूचना पत्र लिखने का प्रशिक्षण तथा सड़क दुर्घटना के प्रकरण, घायल का मृत्यु के प्रकरण के संबंध में विस्तार से प्रक्षिक्षण दिया गया एवं दिनांक 07.06.2025 को प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाकर प्रशिक्षण में प्रथम स्थान आरक्षक कमांक 1771 तोषण चन्द्राकर, थाना भिलाई नगर द्वितीय स्थान-आरक्षक कमांक 1603 रवि कुमार विसाई, थाना-नेवई एवं तृतीय स्थान आरक्षक कमांक 132 अभिमन्यु सिंह, थाना भिलाई नगर प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री विजय अग्रवाल भा.पु.से द्वारा पुरूस्कृत किया गया एवं उप निरीक्षक संकल्प राय को मोमेंटो भेंट किया गया एवं कहा गया कि जिला दुर्ग के आरक्षकों का आई. क्यू लेबल बहुत अच्छा है इसी उत्साह से कार्य करना कहा गया है एवं प्रक्षिण प्राप्त करने वाले वरिष्ठ आरक्षकों का अगले सप्ताह पुनः बुलवाकर उनके कार्यों का आकलन किया जयेगा ।
इस दौरान श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, श्री चंद्र प्रकाश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक लाईन, श्री नीलकंठ वर्मा रक्षित निरीक्षक दुर्ग एवं अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.