सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग (टीएसडी) के अन्तर्गत प्रवर्तन अनुभाग ने 31 मई 2025 को महत्त्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 32 बंगला, सेक्टर-8, भिलाई स्थित बीएसपी आवासीय क्वार्टर क्रमांक 0010, स्ट्रीट एसटीए को अवैध कब्जाधारियों से खाली कराया।
यह कार्रवाई माननीय संपदा न्यायालय द्वारा एसीबी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध पारित आदेश के आधार पर की गई, जो उक्त क्वार्टर पर अनाधिकृत रूप से काबिज पाए गए थे।
प्रवर्तन अभियान की यह प्रक्रिया दोपहर 1:00 बजे कार्यपालक मजिस्ट्रेट (संपदा न्यायालय) श्री नरसिंह साहू की निगरानी में संपन्न हुई। कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस थाना के पुलिसकर्मी, जनसंपर्क विभाग, तथा नगर सेवाएं विभाग सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। श्री नरसिंह साहू की उपस्थिति में क्वार्टर को पूरी तरह खाली कराया गया और उसे विधिवत रूप से सील कर दिया गया।
कार्यवाही की पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए मौके पर ही गवाहों की उपस्थिति में विस्तृत पंचनामा रिपोर्ट तैयार की गई तथा जनसंपर्क विभाग द्वारा पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान पूर्व कब्जाधारियों की कोई भी सामग्री जब्त नहीं की गई।
इस कार्यवाही में लगभग 100 कर्मियों की एक व्यापक टीम शामिल रही, जिसमें सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री यशवंत कुमार साहू, तथा लोक स्वास्थ्य विभाग, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, टीएसडी - प्रवर्तन अनुभाग, जनसंपर्क विभाग, महिला एवं पुरुष प्राइवेट सुरक्षा गार्ड, तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि सम्मिलित थे। कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने हेतु ट्रैक्टर, ट्रॉली, जीप, माल वाहक वाहन तथा आवश्यक उपकरणों का उपयोग भी किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र का उद्देश्य अपनी आवासीय एवं गैर-आवासीय परिसंपत्तियों पर वैध स्वामित्व को सुरक्षित बनाए रखना है तथा अनधिकृत कब्जों के विरुद्ध प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए संपदा नियमों को प्रभावी रूप से लागू करना है। पिछले कुछ दिनों में भी ऐसे कई प्रवर्तन कार्यवाहियाँ संपन्न किए जा चुके हैं और भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
--------------------------------
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.