होम / भिलाई / भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारियों और भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी* *विगत वित्त वर्ष में अवैध कब्जेधारियों से 786 आवासों को मुक्त कराया।
भिलाई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा लगातार अवैध कब्जेधारियों और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी और टाउनशिप को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के प्रयास के तहत विगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध कब्जेधारियों, भू-माफियाओं एवं असंगठित अतिक्रमण के विरुद्ध ऐतिहासिक स्तर पर कार्यवाही की गई है। नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग ने माननीय संपदा न्यायालय के द्वारा पारित 323 डिक्री आदेशों का क्रियान्वयन करते हुए 784 बीएसपी आवास और दर्जनों भूमि से अवैध कब्जे को हटाने की रिकोर्ड कार्यवाही की है।
विभाग द्वारा विगत वित्त वर्ष में कुल 784 बीएसपी आवास अवैध कब्जेधारियों से खाली कराए गए। इन कार्यवाहियों के दौरान संबंधित आवासों में विद्युत विच्छेदन भी किया गया, जिससे इनका अवैध उपयोग रोका जा सके। वहीं माननीय संपदा न्यायालय द्वारा पारित 323 डिक्री आदेशों का क्रियान्वयन कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की उपस्थिति में कराया गया, जो अब तक का एक अभूतपूर्व और रिकॉर्ड स्तर का कार्य है।
प्रवर्तन अनुभाग द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र की लगभग दो एकड़ भूमि अवैध कब्जेधारियों और भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई। इसके अतिरिक्त, 660 अनफिट घोषित बीएसपी क्वार्टर, जिनमें अवैध कब्जा कर बिजली-पानी का उपयोग किया जा रहा था, खाली कराए गए। इन आवासों के विद्युत कनेक्शन, टाउन इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के सहायता से विच्छेद के साथ-साथ सिविल अनुभाग की सहायता से उन्हें आंशिक रूप से ध्वस्त भी किया गया, जिससे दोबारा अतिक्रमण की कोई संभावना न रहे।
इस अभियान के अंतर्गत अब तक 500 से अधिक अवैध स्ट्रक्चर ध्वस्त किए गए हैं। 225 से अधिक अवैध ठेले, जो सार्वजनिक स्थलों पर अनाधिकृत रूप से लगाए जाते थे, उन्हें भी जब्त किया गया है।
इसके अलावा प्रवर्तन अनुभाग ने इस वर्ष 673 आवासों एवं भूखंडों का निरीक्षण किया, जिसके उपरान्त कुल 737 अवैध कब्जेधारियों को नोटिस भी प्रेषित किए गए हैं। साथ ही, संयंत्र क्षेत्र एवं टाउनशिप के प्रमुख मार्गों सहित अन्य क्षेत्रों से 6620 अवैध बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंग्स हटाए गए, जिससे टाउनशिप के सौंदर्य एवं व्यवस्था में सुधार हुआ है।
भिलाई टाउनशिप की सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, लगभग 280 आवारा मवेशियों को संयंत्र क्षेत्र और टाउनशिप से पकड़कर भिलाई नगर पालिक निगम द्वारा संचालित गौठान में भेजा गया।
इन सभी कार्रवाइयों में प्रवर्तन अनुभाग ने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से भू-माफियाओं, दलालों एवं अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध समन्वित रूप से अभियान चलाया गया। साथ ही, यातायात पुलिस के साथ मिलकर सड़क किनारे अवैध रूप से व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया गया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।
यह व्यापक अभियान भिलाई इस्पात संयंत्र प्रशासन की स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित नगरी की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।
---------------------------
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.