छत्तीसगढ

अवैध प्लॉटिंग वाले पर करे सख्त कार्यवाही – अनुरुध वर्मा ( अनिरुध )

59629032025122147.jpg

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे युवा इकाई अजीत जोगी युवा मोर्चा दुर्ग संभाग अध्यक्ष अनुरूध वर्मा ( अनिरुध ) ने दुर्ग जिला कलेक्टर से कि अवैध प्लॉटिंग करने वालो पर कार्यवाही की मांग की है अनुरुध वर्मा ने कहा है कि दुर्ग सहित भिलाई के आस पास क्षेत्रों में भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे प्लॉटिंग व कृषि भूमि को डायवर्सन बगैर बेचा जा रहा है। किसानों से कम कीमत में भूमि को खरीदकर उसे प्लॉट काट कर अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। अपनी चालाकी से आम जनता को भूमाफियाओं द्वारा लुभाया जाता है। की डायवर्सन कराकर देंगे और अतः जनता को प्लॉट लेने के बाद डायवर्सन मिल ही नहीं पाता। अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही के नाम पर शून्य है जैसे प्रशासन ने मान लिया है कि अवैध प्लॉटिंग पूरी तरह खत्म हो गया है। जबकि कारवाही बंद होने के बाद अवैध प्लॉटिंग का धंधा और जोर शोर से चल रहा है। शासन – प्रशासन के सारे नियमों के ताक पर रखकर यहां खेत खलिहान की आवासीय प्लॉट के रूप में खरीदी बिक्री हो रही है। स्थिति यह है कि शहर के आस पास इलाकों में रोज कही ना कही कालोनी का नक्शा खींचा जा रहा है। यहां बिल्डर रेरा के नियमों की कोई परवाह नहीं कर रहे है। लोगों को लुभाने के लिए बकायदा इन खेतों को प्लॉटिंग करने वाले लोग पहले कच्ची सड़क तैयार करते है इसके बाद वहां आने तरीके से प्लॉटिंग करते है। जिन भी किसानों की जमीन रोड से लगी हुई है उनसे भूमाफियाओं द्वारा कम कीमत पर खरीद कर ज्यादा रेत में बेचा जा रह है। इससे भूमाफियाओं के जेब भरते जा रहे है। साथ ही जिन किसानों के खेत हाइवे नेशनल के पीछे उन्हें आने – जाने के लिए रोड भी नहीं मिलता जिससे मजबूरी में किसानों को अपना खेत कम कीमत पर बेचना पड़ता है।

400050420251132271001180463.jpg
248200320250205211001091970.jpg

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.