दुर्ग।आहिवारा विधानसभा अंतर्गत आहिवारा नायब तहसीलदार कुंदन शर्मा से परेशान गांव वालो ने लगातार अपनी परेशानी स्थानीय विधायक आहिवारा राजमहंत डोमन लाल कोसेवाडा को अवगत कराया नायब तहसीलदार द्वारा ग्रामीण लोगों से अवैध वसूली की नियत से लगातार परेशान किया गया था, जिसपर विधायक ने अवस्त किया था, चुनाव के बाद कारवाही होगी ग्रामीण द्वारा छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री को भी चुनाव का बहिष्कार हेतु ज्ञापन सौंपा गया है, जिसका प्रति फल स्वरूप नक्सल प्रभावित छेत्र बीजापुर स्थानांतरण होने पर ग्रामीण ने अपने विधायक आहिवारा राजमहंत डोमन लाल कोसेवाडा का आभार व्यक्त करने उनके निवास पहुंचे,
युवा पत्रकार हनु नायक का भी सम्मान किया गया, लगातार ग्रामीणों को नायब तहसीलदार आहिवारा द्वारा जब परेशान किया जा रहा था, तब युवा पत्रकार ने ग्रामीणों को साहस दिलाया था, और बताया कि एक दिन वह सूरज उगेगा, सत्य की जीत होगी नायब तहसीलदार आहिवारा कुंदन शर्मा द्वारा माननीय न्यायालय से पूर्व में स्थानांतरण अवधि के कारण स्टे लेकर आकर गांव के लोगों को अवैध वसूली, शराब कोचियों से अवैध वसूली, ग्रामीणों को परेशान करना था, परंतु माननीय न्यायालय स्टे की समय सीमा समाप्त होते ही शासन को अवगत कराया गया, विष्णु देव की सुशासन की सरकार ने तत्काल चुनाव के बाद स्थानांतरण बीजापुर किया जिसका आभार ग्रामीण मानते हैं।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.