छत्तीसगढ

एस.पी.एस.बी. अंतर इस्पात संयंत्र कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बीएसपी टीम हेतु चयन स्पर्धा।

51001032025130745.jpg

राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा एस.पी.एस.बी. अंतर इस्पात संयंत्र कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 14 मार्च से 16 मार्च 2025 तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र (बी.एस.पी.) की टीम का चयन क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा की जा रही चयन स्पर्धा के माध्यम से किया जाएगा। प्रतियोगिता में बीएसपी टीम के गठन हेतु पंत स्टेडियम कबड्डी ग्राउंड (सेक्टर-1), भिलाई में 04 मार्च 2025 को संध्या 5:00 बजे से चयन स्पर्धा आयोजित की जाएगी।

Image after paragraph

भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक, उनके परिवारजन और भिलाई नगर सीमा के बेरोजगार युवा (बालक) खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। चयन स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 04 मार्च 2025 को संध्या 5:00 बजे से पूर्व पंत स्टेडियम कबड्डी ग्राउंड (सेक्टर-1), भिलाई में चयनकर्ता श्री राम प्रजापति (मोबाइल नं. 9424122548), श्री रणधीर (मोबाइल नं. 9996420057) एवं श्री विकास कुमार (मोबाइल नं. 9424126209) के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

इस चयन स्पर्धा के प्रभारी, उप प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री अभिजीत भौमिक रहेंगे। इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से बीएसपी कबड्डी टीम के लिए योग्य खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। सभी इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी कर लें।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

ताज़ा समाचार

लोकप्रिय पोस्ट

इस सप्ताह
इस महीने
पूरे समय
Location
Social Media

Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.