दुर्ग।नगर पालिक निगम नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती अल्का बाघमार को बधाई व शुभकामनाएं देने उनके निवास में पहुँचे कमिश्नर सुमित अग्रवाल,इस अवसर पर शहर के मूलभूत व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा की गई।चर्चा के दौरान नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने आम नागरिकों की मूलभूत सुविधा को लेकर कहा कि शहर में बंद पड़े स्ट्रीट और सभी वार्डो अंदुरुनी क्षेत्र व चौक चौराहों पर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त सहित शहर स्वीकृति हुए निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के अलावा उन्होंने ध्यान में रखते हुए नागरिको को पानी की समस्यों से परेशानियों का सामना न हो इसके लिए शहर क्षेत्र में बचे हुए पाइप लाइन जोड़ने खराब लाइन को संधारण करने की बात कही।उन्होंने ये भी कहा कि बचे हुए प्रधानमंत्री आवासों को जल्द पूरा कर पात्र हितग्राहियों को सौंपे।नव निर्वाचित महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने कहा कि जल्द आम जनता के बीच जाकर उनसे उनकी समस्याओं से रूबरू होकर निराकरण करेंगी।चर्चा के दौरान कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने जानकारी में नवनिर्वाचित महापौर को बताया कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण जिससे शहर की साफ सफाई और सुंदर बना कर अच्छी रैंकिंग लाकर शहर का गौरव बढ़ा सके इसके लिए पूरी टीम मेहनत कर रही है।महापौर ने कहा कि जल्द वे शहर क्षेत्र में बने निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवासों में जाकर मुआयना करेंगी।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.