रायपुर एम्स हॉस्पिटल की ईलाज में घोर लापरवाही की शिकायत बाद हुआ उपचार चालू अब साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल नहीं रहे दुःख द घटना आई सामने पूर्व में साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को एक निजी हॉस्पिटल में जब ईलाज किया जा रहा था तब वह स्वस्थ होकर घर चले गए पुनः तबियत खराब लगी तब किसी की राय पर एम्स हॉस्पिटल रायपुर लेकर गए जहां बताया गया एम्स की तारीफ में चार चांद लग गए फिर प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से लेकर बड़े बड़े नेताओं ने अच्छी स्वस्थ के लिए अवश्वासन दिया एम्स निदेशक को परन्तु किन्ही एक भी नहीं सुनी अवमानना किया गया दूसरे दिन राष्ट्रीय अखबारों में देखा गया कमियों को वही एक मजदुर संघ ने ज्ञापन भी सौंपा एक दिन पूर्व जिसमें देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा और एम्स की लाचार व्यवस्था पर प्रकाश डाला और बताया कि कोई अनुभवी डॉक्टर नहीं है यहां तक कि डायपर से लेकर स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाला भी कोई नहीं परन्तु एम्स हॉस्पिटल प्रबंधक टस से मस नहीं हुआ वही परिवार जन जीने की उम्मीद और स्वस्थ होने की जिद परिवार को भी एम्स ने सुबह शाम नीचे ऊपर दवा और अन्य सोनोग्राफी के नाम से थका दिया देखना होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब तक जांच इन ट्रेनिंग डॉक्टर का करेंगे कब तक लाचार व्यवस्था ठीक हो पाएगा कब तक निदेशक एम्स पर कड़ी कारवाही होगी।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.