सर्वत्र शिक्षा समिति, संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित संस्कार पाठशाला के कार्यों की सराहना मारुति फाउंडेशन हेरिटेज इंडिया की निदेशक सुश्री मेघा तिवारी ने की। इस अवसर पर वे स्टेट कार्यालय पहुँचीं और स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्कार पाठशाला का सम्मान किया। साथ ही, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल कुमार सिंह जोनल डायरेक्टर डीके शर्मा को श्रीफल एवं शाल अर्पित कर अभिवादन भी किया।
डी.के.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कार शिक्षक छत्तीसगढ़ राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को संस्कृति, संस्कार एवं वैदिक मंत्रों का ज्ञान प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही नशा मुक्ति जागरूकता अभियान भी प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के अनुरूप संस्कार पाठशाला की गूंज आज गाँव-गाँव तक पहुँच रही है।जोनल प्रोजेक्ट कंट्रोल अधिकारी डी.के. शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार गुरुकुल परंपरा समय के साथ विलुप्त हो गई थी, उसी स्वरूप को पुनर्जीवित करने का कार्य संस्कार पाठशाला द्वारा किया जा रहा है। हर जिले में संस्कार शिक्षक बच्चों को भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों से अवगत करा रहे हैं।
Copyright 2024-25 HeadLinesBhilai - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.